More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशएलएनसीटीएस के कंप्यूटर डिपार्टमेंट द्वारा एमपीसीएसटी द्वारा प्रायोजित "बौद्धिक संपदा अधिकार...

    एलएनसीटीएस के कंप्यूटर डिपार्टमेंट द्वारा एमपीसीएसटी द्वारा प्रायोजित “बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) एवं आईपी प्रबंधन” पर एसटीटीपी का शुभारंभ

    भोपाल। कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, एलएनसीटी एंड एस, भोपाल  द्वारा एमपीसीएसटी भोपाल द्वारा प्रायोजित "बौद्धिक संपदा  अधिकार (आईपीआर) एवं आईपी प्रबंधन" विषय पर एक तीन दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम (एसटीटीपी) का शुभारंभ आज दिनांक 17 सितंबर को लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस  के सभागार मैं हुआ,  इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बौद्धिक संपदा अधिकारों, पेटेंट दाखिल करने की प्रक्रियाओं, कॉपीराइट संबंधी मुद्दों, ट्रेडमार्क पंजीकरण और कुशल आईपी प्रबंधन की रणनीतियों का गहन ज्ञान प्रदान करना है।

    यह कार्यक्रम  स्टूडेंट्स के लिए आयोजित है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विकास असावत , पेटेंट एवं ट्रेडमार्क एडवोकेट ने ने कहा कि हाल ही में आई ग्लोबल पेटेंट स्टेटिक्स  के अनुसार भारत पिछली बार से एक पॉयदान ऊपर है, हमारे प्रयास हमें आगे लेकर जाएंगे।

    आपने कहा कि रिसर्च ओर पेटेंट को ओर गति देनी होगी।
    डा. अनुपम चौकसे, सचिव , एलएनसीटी समूह ने सभी से ज्ञान को बांटने का आह्वान किया।
    डा. अशोक रॉय, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, एलएनसीटी समूह ने कहा की सीखने की कोई आयु नहीं होती, हमें निरंतर सीखते रहना चाहिए जिससे हम उत्कृष्टता को प्राप्त कर सकें।डा. वी एन बरतारिया प्रिंसिपल,  एलएनसीटी एंड एस ने कार्यक्रम ओर विषय  की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम का अधिकतम लाभ लें । इस अवसर पर डा. अमितबोध उपाध्याय, डा. अनूप चतुर्वेदी, डा. आनंद सिंह, डा. संजय वाजपेयी, डा. अभिनीत गोयल , शिक्षक ओर बड़ी संख्या में विधार्थी उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम के संयोजक डॉ भावना पिल्लई, डा. भूपेश गौर एवं डा. शैलेंद्र गुप्ता  ने अतिथियों का स्वागत किया ।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here