More
    Homeराज्ययूपीसंभल हिंसा के बाद चर्चित हुए अनुज चौधरी की नई पोस्टिंग पर...

    संभल हिंसा के बाद चर्चित हुए अनुज चौधरी की नई पोस्टिंग पर सपा सांसद ने साधा निशाना, बोले- ट्रांसफर के पीछे राजनीति”

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में लंबे समय तक तैनात रहे पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का तबादला हो गया है। उन्हें फिरोजाबाद जिले में एएसपी ग्रामीण पद की जिम्मेदारी दी गई है। संभल में उनका कार्यकाल मिला-जुला रहा है। हालांकि संभल में 21 महीने की तैनाती में उनका काम और तरीका दोनों काफी चर्चा में था। उन्होंने अपने ट्रांसफर को एक रूटिन प्रक्रिया बताया और कहा कि संभल में काफी कुछ सीखने को मिला वहीं संभल और यूपी में एक वर्ग उनके कार्यकाल की प्रशंसा कर रहा है तो दूसरा वर्ग उनके तबादले पर राहत की सांस ले रहा है। संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने उनको लेकर बड़ा बयान दे दिया है। सपा सांसद ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई बहुत पहले हो जानी चाहिए थी। अब संभल के लोगों को राहत की सांस मिली है।

    ट्रांसफर नहीं कार्रवाई होनी चाहिए थी: सपा सांसद
    समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि उनका ट्रांसफर नहीं, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई बहुत पहले हो जानी चाहिए थी। हालांकि अफसोस, प्रमोशन के बाद ट्रांसफर हुआ है। सपा सांसद ने कहा कि उन्होंने संभल के अंदर माहौल खराब करने का प्रयास किया था, इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी, जो संभल के अंदर हालात पैदा किये गए थे। चलिए देर से ही सही, संभल के लोगों को एक राहत मिली है। बताते चले कि चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का फिरोजाबाद जिले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तबादला कर दिया गया है।

    होली और जुमे पर दिया चर्चित बयान
    बता दें, संभल हिंसा के बाद सीओ अनुज चौधरी अपने बयानों के चलते चर्चाओं में आ गए थे। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा 52 बार आता है। साथ ही एक दूसरे बयान में कहा कि हम पुलिस में मरने के लिए भर्ती थोड़ी हुए। जाहिल और अनपढ़ हम पर हमला करेंगे और हम कुछ नहीं करेंगे, पुलिस वालों के पीछे भी परिवार होता है। एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था, हमारा पुलिस अधिकारी पहलवान है तो पहलवान जैसी ही बात करेगा। संभल हिंसा के बाद अनुज चौधरी को संभल से हटाकर चंदौली सर्किल की जिम्मेदारी दी गई थी। अब प्रमोशन के साथ उन्हें फिरोजाबाद में नई जिम्मेदारी दे दी गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here