राजस्थान में अतिवृष्टि के चलते अधिकांश क्षेत्रों में किसानों की फसलें 75 से 100 प्रतिशत तक खराब हो चुकी हैं। ऐसे हालात में भी किसानों को बीमा क्लेम से वंचित रखने और बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाने का आरोप किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने लगाया
मिशन सच न्यूज़, दूदू।
राजस्थान में अतिवृष्टि के चलते अधिकांश क्षेत्रों में किसानों की फसलें 75 से 100 प्रतिशत तक खराब हो चुकी हैं। ऐसे हालात में भी किसानों को बीमा क्लेम से वंचित रखने और बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाने का आरोप किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने लगाया। उन्होंने कहा कि बुवाई का समय समाप्त होने और फसल खराबी की स्थिति जुलाई के दूसरे पखवाड़े में ही स्पष्ट हो गई थी, बावजूद इसके किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम वसूला जाता रहा।
बीमा कंपनियों पर बड़ा आरोप
रामपाल जाट ने कहा कि भारत सरकार की बीमा मार्गदर्शिका किसानों को लूटकर बीमा कंपनियों को मालामाल करने का साधन बन चुकी है। बीमित राशि का मात्र 25 प्रतिशत भुगतान कर किसानों को बाकी क्लेम से वंचित कर दिया जाता है। रोकी गई बुवाई के मामलों में भी किसानों को उचित दावा नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को किया गया बीमा भुगतान भी भेदभावपूर्ण और पक्षपातपूर्ण रहा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिन किसानों से ₹2500 प्रीमियम वसूला गया, उन्हें ₹1500 से भी कम का क्लेम दिया गया। यह किसानों के साथ अन्याय है।
आपदा राहत कोष में पारदर्शिता का अभाव
किसान नेता ने ‘आपदा राहत कोष’ के तहत मिलने वाली सहायता राशि में भी पारदर्शिता की कमी और भेदभावपूर्ण रवैये का आरोप लगाया। असिंचित भूमि के लिए एक हेक्टेयर पर 8500 रुपए और सिंचित भूमि पर 17000 रुपए सहायता राशि का प्रावधान होने के बावजूद किसानों को यह राशि नहीं मिलती। कई बार स्वीकृति के बावजूद भी उन्हें इससे वंचित रखा जाता है।
6 अक्टूबर को जयपुर में अन्नदाता हुंकार रैली
रामपाल जाट ने घोषणा की कि किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर 6 अक्टूबर को जयपुर में “अन्नदाता हुंकार रैली” आयोजित की जाएगी। इस रैली में मुख्य मुद्दे खेत को पानी, फसल को दाम व युवाओं को काम होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जा चुका है।
दूदू बैठक में रणनीति पर मंथन
18 सितम्बर 2025 को दूदू में आयोजित समीक्षा बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। इससे पहले माधोराजपुरा, पालड़ी, नाहरी का खेड़ा, चौरु, नया मौजा, धमाना, खुडियाला आदि गांवों में संपर्क व सभाएं की गई थीं। बैठक में प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बैरवा, दूदू जिलाध्यक्ष डॉ. बलदेव महरिया, संयोजक बजरंग जाजुंदा, अध्यक्ष रामेश्वर बुरडक, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मीणा सहित कई पदाधिकारी और किसान नेता मौजूद रहे।