More
    Homeबिजनेसबाजार में उथल-पुथल: GST सुधार लागू, लेकिन सेंसेक्स ने लगाया 400 अंकों...

    बाजार में उथल-पुथल: GST सुधार लागू, लेकिन सेंसेक्स ने लगाया 400 अंकों का गोता

    व्यापार: केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी से जुड़े सुधार आज से लागू हो गए हैं। इस बीच शेयर बाजार की दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों का गोता लगाकर 82,151.07 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 88.95 अंक गिरकर 25,238.10 पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ ही यह गिरावट कुछ कम हुई। सेंसेक्स 10 बजे तक अपने पिछले बंद से 100 अंक, जबकि निफ्टी 15 अंक नीचे कारोबार कर रहा था।

    बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, जीएसटी में कटौती का असर शेयर मार्केट में देखने को मिलेगा। हालांकि, एच-1बी वीजा की फीस बढ़ने से बाजार में कुछ सुस्ती देखने को मिल सकती है, जो कि बाद में स्थिर हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका असर भारतीय आईटी कंपनियों के बिजनेस मॉडल पर सीधा पड़ेगा। जीयोचित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी. के. विजयकुमार ने कहा कि आज बाजार में डुअल ट्रेंड देखने को मिलेगा। आईटी सेक्टर नकारात्मक खबर से प्रभावित होगा जबकि घरेलू खपत आधारित कंपनियां जीएसटी दरों में कटौती से सकारात्मक मूव दिखा सकती हैं।

    सबसे ज्यादा दबाव आईटी कंपनियों पर रहा। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 2.26% से 3.88% तक टूटे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1B वीजा शुल्क को एक लाख डॉलर प्रति कर्मी करने के फैसले ने आईटी सेक्टर की चिंताओं को बढ़ा दिया है।

    दूसरी तरफ एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग लाल निशान में रहा।

    अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66% बढ़कर 67.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here