More
    Homeराज्यवंदे भारत ट्रेन और बाइक सवार के बीच टकराव टला, यात्रियों को...

    वंदे भारत ट्रेन और बाइक सवार के बीच टकराव टला, यात्रियों को झटका लगते ही हड़कंप मच गया

    सोनीपत : दिल्ली-पानीपत रेलवे लाइन पर अगवानपुर फाटक के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बन्द फाटक पार करते समय एक बाइक वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गई ओर ट्रेन के अगले हिस्से में फंस गई। जिसके बाद करीब 30 मिनट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची ओर बाइक को ट्रेन के अगले हिस्से से निकाल ट्रेन को रवाना किया। बता दें कि गन्नौर रेलवे स्टेशन के नजदीक अगवानपुर फाटक लंबे समय से बंद है और यहां आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बावजूद दोपहिया चालक जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते हैं। लापरवाही के चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।

    कैसे हुआ हादसा
    जानकारी के अनुसार करीब 6 बजे एक युवक बाइक पर बंद फाटक पार करने का प्रयास कर रहा था। जब वह लाइन पर पहुंचा तो इस दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही वंदे भारत ट्रेन को नजदीक देख उसने छलांग लगाई और किसी तरह अपनी जान बचा ली। बाइक इंजन के अगले हिस्से में फस गई। इस बीच वंदे भारत ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इसके बावजूद ट्रेन बाइक को लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेन स्टेशन पर रुक गई और वह करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही।

    बाइक को कब्जे में लिया
    सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस और सोनीपत से तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में फंसी बाइक को बाहर निकाला और तकनीकी खामी को दूर किया गया। इसके बाद ट्रेन को अंबाला की ओर रवाना किया गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। जीआरपी ने क्षतिग्रस्त बाइक अपने कब्जे में ले ली है। इस संबंध में जीआरपी चौकी इंचार्ज नरेश कुमारी ने बताया कि जीआरपी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक चालक का पता लगा कर जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here