More
    Homeखेलभारत उतरेगा फाइनल की जंग जीतने, मैच की तारीख, जगह और लाइव...

    भारत उतरेगा फाइनल की जंग जीतने, मैच की तारीख, जगह और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

    नई दिल्ली: भारतीय टीम का सामना बुधवार को सुपर-4 में बांग्लादेश से होगा। इस मैच में जीत के साथ सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम फाइनल के लिए दावेदारी मजबूत करने उतरेगी। भारतीय टीम फिलहाल इस टूर्नामेंट में अजेय है और उसे अब तक कोई भी नहीं हरा पाया है। ऐसे में बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा।

    भारत का पलड़ा भारी
    आंकड़ों में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी है। एशिया कप में दोनों टीमों का आमना-सामना 15 बार हुआ है, जिसमें भारत ने कुल 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, बांग्लादेश ने सिर्फ दो मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमों के बीच कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 16 मैच भारत ने जीते हैं जबकि श्रीलंका सिर्फ एक मैच ही जीत पाया है। ऐसे में साफ है कि बुधवार को भारतीय टीम अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी।

    कागजों पर कहीं नहीं टिकती बांग्लादेश की टीम
    कागजों पर बांग्लादेशी टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती और सूर्यकुमार यादव की टीम एक और शानदार जीत की प्रबल दावेदार है। लेकिन इस प्रारूप में कुछ भी कयास लगाना संभव नहीं है और बांग्लादेश के स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करके पासा पलट भी सकते हैं। बल्लेबाजी में हालांकि बांग्लादेश का भारत से कोई मुकाबला नहीं है। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और 210 की औसत से रन बना रहे हैं। वहीं शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्ट्राइक रेट 158 के आसपास है। बांग्लादेश के दो सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदोय के आंकड़े भी दमदार नहीं हैं। बांग्लादेश चाहेगा कि भारत पहले बल्लेबाजी करे और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के साथ उसके स्पिनर रिशाद हुसैन और आफ स्पिनर मेहदी हसन जल्दी विकेट निकालें। भारत को 150-160 रन पर रोकने की दशा में ही बांग्लादेश के लिए कोई उम्मीद बनेगी।

    भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के सुपर 4 चरण के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी इस प्रकार है…

    भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला कब खेला जाएगा?
    भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला 24 सितंबर यानी बुधवार को खेला जाएगा।

    भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
    भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
    भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here