More
    Homeराज्ययूपीरीता-अक्षय-अनु के नाम सुसाइड नोट में, सुनार ने एक करोड़ का सोना...

    रीता-अक्षय-अनु के नाम सुसाइड नोट में, सुनार ने एक करोड़ का सोना जाने के बाद गाजियाबाद में खुद को गोली मारी

    गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में, राजनगर एक्सटेंशन इलाके में एक ज्वैलर ने कार में बैठकर खुद को गोली मार ली। ज्वैलर का शोरूम दिल्ली में है। मौत से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें ज्वैलर ने एक महिला समेत चार कारोबारियों पर अपना एक करोड़ रुपया का सोना ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू दिल्ली में जेएसके नाम से ज्वैलरी शोरूम चलाते थे। जितेंद्र यहां राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर्स सिटी II में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार दोपहर वह शोरूम से जल्दी घर लौट आए और कुछ देर बाद घर के बाहर खड़ी अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए। इसके बाद दीपक ने खुद के सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग और परिजन कार की तरफ दौड़े।

    कार में पिस्टल और आखिरी नोट
    नजदीक जाकर देखा तो जितेंद्र अपनी कार में खून से लथपथ पड़े थे। पिस्टल उनके हाथ में थी। आनन-फानन में परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और छानबीन शुरू की। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने कार से पिस्टल और एक सुसाइड नोट बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पिस्टल जितेंद्र की लाइसेंसी है।

    रीता वर्मा, अक्षय वर्मा, अनु वर्मा और…
    एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि बरामद सुसाइड नोट में जितेंद्र ने रीता वर्मा, अक्षय वर्मा, अनु वर्मा और अज्ञात पर उसके एक करोड़ रुपए हड़पने की बात लिखी है। नोट में लिखा है कि बार-बार तकादा करने पर अब चारों उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे वो बहुत मानसिक तनाव में हैं। मृतक के भाई अमित वर्मा ने सुसाइड नोट में लिखे चारों लोगों के खिलाफ नंदग्राम थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here