More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रपुणे में सेक्स रैकेट का खुलासा, आयुर्वेदिक मसाज सेंटर में छिपा अपराध,...

    पुणे में सेक्स रैकेट का खुलासा, आयुर्वेदिक मसाज सेंटर में छिपा अपराध, पुलिस ने 6 लड़कियों को सुरक्षित निकालकर किया कार्रवाई

    पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में अवैध धंधों के बढ़ने के बाद पुलिस हरकत में आई है। अब पुलिस शहर में कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने हाल ही में मार्केट यार्ड इलाके में गुलमोहर सोसाइटी स्थित वसुंधरा आयुर्वेदिक मसाज सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान अवैध देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ। यह साफ हो गया कि आयुर्वेदिक मसाज सेंटर की आड़ में इस तरह का धंधा किया जा रहा था। इस कार्रवाई में छह युवतियों को बचाया गया है और इस मसाज सेंटर को चलाने वाली महिला मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    कहां की गई कार्रवाई?
    जानकारी के अनुसार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने यह साहसिक कार्रवाई 23 सितंबर को शाम करीब 4:45 बजे की। पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद स्वारगेट पुलिस स्टेशन की मदद से एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। इसके बाद अचानक छापेमारी कर अवैध धंधे का पर्दाफाश किया गया।

    वेश्यावृत्ति से छुड़ाई गई लड़कियों की काउंसलिंग
    इस मामले में पुलिस कांस्टेबल अश्रुबा मोराले ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वेश्यावृत्ति से छुड़ाई गई लड़कियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनकी काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है? पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

    कार्रवाई करने वाली टीम में कौन?
    इस बीच, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज देशमुख और उपायुक्त निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आशालता खापरे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सहायक फौजदार छाया जाधव, अजय राणे के साथ-साथ अंमलदार तुषार भिवरकर, इमरान खान नदाफ, अमेय रसाल, किशोर भुजबल आदि ने छापेमारी में भाग लिया। यह पूरी कार्रवाई स्वारगेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक यशवंत निकम के मार्गदर्शन में की गई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here