More
    Homeराज्यबिहारशादी के कुछ महीने बाद महिला ने जीवन समाप्त किया, जांच जारी

    शादी के कुछ महीने बाद महिला ने जीवन समाप्त किया, जांच जारी

    बिहार के रोहतास से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सासाराम स्थित करगहर थाना के दारोगा ज्ञानदीप कुमार की पत्नी ने सुसाइड कर लिया. उनका पति के सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सुसाइड क्यों किया गया, इसकी जांच की जा रही है. क्योंकि दोनों की शादी पांच महीने पहले ही मोतीहारी में हुई थी.

    दरोगा का परिवार मुजफ्फरपुर जिला के तारु का रहने वाला है. घटना बुधवार देर रात की है. जानकारी के मुताबिक, दरोगा ज्ञानदीप कुमार घर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी का शव पंखे से लटका देखा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई.

    पति-पत्नी में विवाद से जुड़ा मामला
    पुलिस की मानें तो- प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुई था. जिसके बाद पत्नी ने जान दे दी. मृतका मूल रूप से वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली थी. उसका ससुराल मुजफ्फरपुर के तारू थाना क्षेत्र में है. शादी के बाद वह पति के साथ रोहतास जिले में रह रही थी.

    FSL टीम और पोस्टमॉर्टम की तैयारी
    एसपी रौशन कुमार ने बताया- मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनकी उपस्थिति में एफएसएल टीम घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करेगी. मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. साथ ही परिजनों से आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दारोगा से भी पूछताछ की जा रही है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here