More
    Homeखेलटीम इंडिया की प्लानिंग में बदलाव, पाकिस्तान से फाइनल से पहले दो...

    टीम इंडिया की प्लानिंग में बदलाव, पाकिस्तान से फाइनल से पहले दो खिलाड़ियों की जगह तय

    नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. इस खिताबी जंग से पहले टीम इंडिया पर इंजरी का साया है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल में उसकी प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा? अगर हां तो उस बदलाव की वजह क्या होगी? सवाल ये भी है कि क्या पाकिस्तान को फाइनल में पीटने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट एक बार फिर अपने उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा करेगा, जिनके दम पर एशिया कप 2025 में पिछले 2 मुकाबले जीते थे? अभी तक के ट्रेंड के अनुसार देखें तो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव तय से लग रहे हैं.

    टीम इंडिया पर इंजरी का साया
    श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों को चोट लगने की खबर थी. हालांकि, उनकी चोट पर अपडेट भी आई कि वो सभी फाइनल से पहले ठीक हो जाएंगे. यानी, फाइनल के लिए टीम में होने वाले बदलाव के पीछे इंजरी का तो कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा. तो फिर सवाल है कि 2 बदलाव कौन से हो सकते हैं?

    भारत की प्लेइंग 11 में होंगे ये 2 बदलाव!
    पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल को लेकर टीम इंडिया में होने वाले 2 बदलाव-अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा- के तौर पर देखने मिल सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की जगह खेले थे. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच में भारत के ये दोनों मैच विनर टीम में होंगे. उस सूरत में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर होना पड़ सकता है. इससे पहले ओमान के खिलाफ मैच में भी यही हुआ था. जहां अर्शदीप और राणा को बुमराह और वरुण की जगह खिलाया गया था. लेकिन, फिर अगले बड़े मैच में बुमराह और वरुण लौट आए थे.

    फाइनल के लिए भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
    जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की वापसी के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 देखें तो वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में कुछ इस प्रकार की हो सकती है.

    अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

    दूसरी ओर पाकिस्तान की बात करें तो वो अपने उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे, जिनके साथ भारत के खिलाफ सुपर-4 का मुकाबला खेला था.

    फखर जमां, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद हैरिस, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here