उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब नई ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब तक नंदी हॉल से दर्शन के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी के मोबाइल पर नाम और नंबर भेजने के बाद टोकन मिलता था, लेकिन अब यह व्यवस्था समाप्त के दी गई है। वर्तमान में नई प्रणाली में पंजीकृत मोबाइल पर लिंक भेजा जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक कर श्रद्धालु 250 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा कर रहे हैं। सफल भुगतान के बाद उन्हें दर्शन की तिथि और समय की जानकारी प्राप्त हो रही है और दर्शन भी आसानी से हो रहे हैं। यह व्यवस्था भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग की तर्ज पर की गई है। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि इस कदम से न केवल प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होगी, बल्कि डिजिटल रिकॉर्ड से प्रबंधन को भी सुविधा मिलेगी और श्रद्धालुओं का समय बचेगा और अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा।
कन्या पूजन एवं भोज का आयोजन
उमा सांझी महोत्सव 2025 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं शालेय विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के उपरांत परंपरानुसार श्री महाकालेश्वर निःशुल्क अन्नक्षेत्र में कन्या पूजन एवं भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कन्याओं का पूजन एवं उपहार वितरण आशीष फलवाड़िया (सहायक प्रशासक), आर.के. तिवारी (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) एवं मनीष तिवारी (प्रभारी, निःशुल्क अन्नक्षेत्र) द्वारा सम्पन्न किया गया।