More
    Homeराजनीतिपीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने हमेशा रोका, जनसंघ ने दिया बलिदान

    पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने हमेशा रोका, जनसंघ ने दिया बलिदान

     

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीजेपी के दिल्ली ऑफिस का उद्घाटन किया। इन दौरान उन्होंने बीजेपी और जनसंघ द्वारा दिल्ली के लिए किए गए योगदान पर बात की। पीएम मोदी ने कांग्रेस की 2014 से पहले की टैक्स नीति की आलोचना की। उन्होंने विपक्ष पर जनहित के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया। इसके लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी का उदाहरण दिया।

    पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना को 45 वर्ष हो चुके हैं। अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, नानाजी देशमुख, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, मुरली मनोहर जोशी। ऐसे अनेक व्यक्तित्वों के आशीर्वाद और परिश्रम से ये पार्टी आगे बढ़ी है, लेकिन जिस बीज से बीजेपी आज इतना बड़ा वटवृक्ष बना है, उसका रोपण अक्टूबर 1951 में हुआ था। तब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई थी और उसी दौर में दिल्ली जनसंघ को भी वैद्य गुरुदत्त के रूप में अपना पहला अध्यक्ष मिला।

    दिल्ली के हितों से जुड़ी पार्टी..

    पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और भाजपा का संबंध सिर्फ एक शहर और पार्टी का नहीं है। ये संबंध सेवा, संस्कार और सुख-दुख की साथी होने का है। पहले जनसंघ के रूप में और फिर बीजेपी के रूप में, हमारी पार्टी दिल्ली के दिल से, दिल्ली के हितों से जुड़ी रही है।

    1984 के सिख दंगे का भी पीएम मोदी ने किया जिक्र

    उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौर में दिल्ली के लोगों के साथ जनसंघ के नेताओं ने सत्ता के दमन के खिलाफ संघर्ष किया। 1984 में जिन सिख दंगों में दिल्ली की आत्मा पर मानवता पर एक भयंकर आघात हुआ, उस संकट काल में भी दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमारे सिख भाइयों की हर संभव रक्षा की। दिल्ली और भाजपा का साथ भावना का है, भरोसे का है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here