More

    राहुल ने किसान नेताओं से कहा एमएसपी के लिए सरकार पर डालेंगे दबाव

    नई दिल्ली/ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)को लागू कराने के लिए किसान नेताओं ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से संसद में मुलाकात की। राहुल ने किसान नेताओं से कहा कि एमएसपी में सुधार के लिए वे सरकार पर दबाव बनाएंगे। राहुल ने बुधवार को संसद परिसर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक से आए 12 किसानों नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से बात की।

    राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों की मांगे मानने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों का हक है और यह सुनिश्चित करने के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटन इन्क्लूसिव अलायंस’ के घटक दल सरकार पर दबाव बनाएंगे।
    बैठक के बाद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि राहुल गांधी संसद के अंदर किसानों की आवाज उठाएंगे।

    इससे पहले राहुल ने कहा कि किसान नेताओं को मैंने संसद भवन में मुलाकात के लिए बुलाया था। मगर उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं थी, तो मैं ही उनसे मिलने बाहर चला गया। किसान मुझसे संसद भवन आकर मिले, इसके लिए भी प्रधानमंत्री से पूछना पड़ेगा।”

    राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की बात कही थी। हमने आकलन किया है, ये बिल्कुल किया जा सकता है। इस बारे में हमने किसान नेताओं के साथ बैठक की। हमने तय किया है कि इंडिया समूह के नेताओं से चर्चा करके, हम सरकार पर एमसपी की कानूनी गारंटी के लिए दबाव बनाएंगे। राहुल ने मुकालात करने वालों में पंजाब से जगजीत सिंह, श्रवण सिंह पंधार, सुरिजित सिंह तथा रमणदीप सिंह मान, हरियाणा से तेजवीर सिंह, लखविंदर सिंह, अमरजीत सिंह व अभिमन्यु, तेलंगाना से एन वेंकटेश्वर राम, कर्नाटक से शांता कुमार, तमिलनाडु से पी रामलिंगम शामिल हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here