More
    Homeखेलआईपीएल 2025: ललित मोदी ने बताया RCB की सिटुएशन, फैंस में मची...

    आईपीएल 2025: ललित मोदी ने बताया RCB की सिटुएशन, फैंस में मची हलचल

    नई दिल्ली: क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बिकने वाली है? ये सवाल इसलिए क्योंकि IPL शुरू करने में जिन ललित मोदी का बड़ा हाथ रहा है, उन्होंने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने जो संकेत छोड़े हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि IPL 2025 की ये चैंपियन टीम अब अपने नए मालिक के तलाश में हैं. ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बारे में जानकारी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि इस फ्रेंचाइजी में अभी निवेश करना नए निवेशकों के लिए क्यों फायदे का सौदा या बेहतर मौका हो सकता है?

    ललित मोदी ने RCB पर दिया अपडेट
    ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पहले तो RCB के बिकने को लेकर बस अफवाहें थीं लेकिन अब लगता है कि मालिकों ने RCB को अपनी बैलेंस शीट से हटाकर बेचने का फ़ैसला कर लिया है.

    उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पूरा भरोसा है कि ये टीम बिकने के लिए एक फ्रेंचाइजी के तौर पर पूरी तरह से उपलब्ध होगी. और, इसमें कोई बड़ा ग्लोबल फंड या सॉवरेन फंड निवेश कर सकता है. उन्होंने कहा कि इससे बेहतर निवेश का कोई और मौका नहीं हो सकता. जो भी RCB को खरीदेगा, उसे मेरी शुभकामनाएं रहेंगी.

    ललित मोदी ने आगे कहा कि RCB मूल्यांकन का नया रिकॉर्ड बना सकती है, जो दिखाएगा कि आईपीएल न केवल सबसे तेजी से बढ़ने वाली ग्लोबल स्पोर्टिंग ली है. बल्कि सबसे मूल्यवान भी है.

    गुजरात टाइटंस के बाद अब RCB भी बिकेगी?
    रॉयल चैेलेंजर्स बेंगलुरु अगर बिकती है, जिसके संकेत ललित मोदी ने दिए हैं, तो ये बिकने वाली पहली फ्रेंचाइजी नहीं होगी. इससे पहले गुजरात टाइटंस को भी पिछले सीजन से पहले उसका नया मालिक मिला था. गुजरात टाइटंस को टॉरेंट ग्रुप ने खरीदा था. बहरहाल, RCB अगर बिक्री की ओर बढ़ती है, उस पर कौन दांव लगाता है, ये देखना दिलचस्प रहेगा.

    IPL में RCB सिर्फ मौजूदा चैंपियन टीम ही नहीं है. बल्कि, ये एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिससे गेल, डिविलियर्स, विराट कोहली जैसे बड़े सितारे खेल चुके हैं. विराट कोहली शुरू से ही इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here