More
    Homeखेलइतिहास रचा! वेस्टइंडीज का 61वां खिलाड़ी और भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

    इतिहास रचा! वेस्टइंडीज का 61वां खिलाड़ी और भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

    नई दिल्ली: भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी का हाल भले ही खराब रहा हो. मगर उसके एक खिलाड़ी के लिए इस खास्ताहाल प्रदर्शन के बीच भी उपलब्धि छिपी है. हम बात कर रहे हैं जॉन कैंपबेल की. भारत के खिलाफ टेस्ट में कैंपबेल ने तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ ओपनिंग करने उतरे थे. उनकी जोड़ी तो जमी नहीं मगर बतौर बल्लेबाज कैंपबेल ने एक ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर ली, जिसे हासिल करने वाले वो वेस्टइंडीज के 61वें खिलाड़ी बन गए.

    8 रन बनाने वाले बल्लेबाज के नाम उपलब्धि
    भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी 12 रन के स्कोर पर टूट गई. इन 12 रनों में 8 रन जॉन कैंपबेल के रहे जबकि बाकी के 4 रन लेग बाई से आए. मतलब तेजनारायण चंद्रपॉल बिना कोई रन बनाए ही आउट हुए. अब आप सोच रहे होंगे कि 8 रन बनाने वाले जॉन कैंपबेल ने मैच में कौन सी उपलब्धि अपने नाम की?

    कैंपबेल ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
    जॉन कैंपबेल ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जो उपलब्धि अपने नाम की है, वो टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से जुड़ी है. इस कैरेबियाई ओपनर ने भले ही अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाए लेकिन ये टेस्ट क्रिकेट में उनके 1000 रन पूरे करने के लिए काफी रहे.

    24वें टेस्ट में कमाल, वेस्टइंडीज के 61वें खिलाड़ी बने
    अहमदाबाद टेस्ट से पहले जॉन कैंपबेल को टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए थे. इससे पहले 23 टेस्ट की 46 पारियों में उनके नाम 996 रन थे. लेकिन, 24वें टेस्ट की 47वीं पारी में उन्होंने 1000 टेस्ट रन की उपलब्धि को अपने नाम कर लिया. और, ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के 61वें बल्लेबाज बन गए.

    टेस्ट क्रिकेट में अब जॉन कैंपबेल के 1002 रन हैं. ये रन उन्होंने 47 पारियों में 3 अर्धशतक के साथ बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 68 रन का रहा है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here