More
    Homeराज्यरेलवे पुलिस की ट्रेन चेकिंग के दौरान मिला संदिग्ध बैग, जैसे ही...

    रेलवे पुलिस की ट्रेन चेकिंग के दौरान मिला संदिग्ध बैग, जैसे ही खोला गया तो सबको झकझोर देने वाला नजारा

    बहादुरगढ़: रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दिल्ली कैंट एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर एक युवक बैग चैक किया तो उनकी आंखे फटी रह गई। युवक के बैग से 80 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इस दौरान पुलिस ने एक बैग को जब्त किया, जिसमें इतनी बड़ी रकम रखी हुई थी। मौके पर ही एक युवक को हिरासत में लिया गया, जिससे अब पुलिस पूछताछ कर रही है। जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान रोहतक के मायना गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है। वह दिल्ली कैंट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था और उसके पास से नकदी से भरा बैग बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में जब पुलिस ने राहुल से इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछताछ की, तो वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया।

    युवक के परिवार चलाता है ज्वेलरी शॉप
    जांच में सामने आया है कि युवक का परिवार रोहतक में नेहा ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शॉप चलाता है। पूछताछ के दौरान राहुल ने पुलिस को बताया कि यह रकम दिल्ली से सोना और चांदी खरीदने के लिए ले जाई जा रही थी। हालांकि, इतनी बड़ी रकम नकद ले जाने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह रकम वैध है या अवैध लेन-देन से जुड़ी हुई है।

    आयकर विभाग को सूचना दी
    मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने बरामद नकदी को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को सूचना दे दी है। अब आयकर विभाग इस पूरे मामले की जांच करेगा कि क्या यह रकम घोषित आय का हिस्सा है या फिर टैक्स चोरी और अन्य संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित है। फिलहाल, युवक से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके परिवार से भी संपर्क कर रही है ताकि पैसों की वास्तविकता का पता लगाया जा सके।

    जीआरपी थाना प्रभारी ने क्या बताया
    बहादुरगढ़ के जीआरपी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि युवक से उन्होंने कई बार पूछताछ की है। हर बार युवक अलग-अलग जवाब दे रहा है। यह पैसा हवाला का भी हो सकता है इसलिए मामले की छानबीन विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पकड़े गए कैश के बारे में सूचना दे दी है। अब देखना होगा कि पुलिस पूछताछ में आगे क्या निकलकर सामने आता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here