More
    Homeधर्म-समाजशरद पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें उपाय, चंद्र दोष होगा दूर, मंत्र...

    शरद पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें उपाय, चंद्र दोष होगा दूर, मंत्र जाप से पाएं लाभ

    शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर सोमवार के दिन है. शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों में खीर बनाकर रखते हैं और उसे अगले दिन खाते हैं. इस बार शरद पूर्णिमा के दिन सोमवार है. सोमवार भी चंद्र देव का दिन है और शरद पूर्णिमा भी. ऐसे में इस साल शरद पूर्णिमा पर आप कुंडली के चंद्र दोष को दूर करने के उपाय कर सकते हैं. चंद्र दोष दूर होने से मानसिक शांति, सुख और समृद्धि मिलती है. आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा पर चंद्र दोष दूर करने के उपायों के बारे में.
    शरद पूर्णिमा पर चंद्र दोष दूर करने के उपाय

    मेष: शरद पूर्णिमा के दिन मेष राशि के लोग दूध और चावल का दान करें. पूजा के समय शिवलिंग का दूध और शहद से अभिषेक करें. इस दिन आपको ॐ चंद्राय नमः मंत्र का जप करना चाहिए.

    वृषभ: शरद पूर्णिमा के अवसर पर वृषभ वालों को खीर बनाकर गरीबों को खिलाना चाहिए. इस दिन ​घर पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें. उसके बाद चांदी का दान करें. आपको चंद्र दोष दूर होगा.

    मिथुन: शरद पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर शिव पूजा करें. उसके बाद हरी मूंग और हरे कपड़े का दान करें. तुलसी के पौधे पर जल अर्पित करें.
    कर्क: शरद पूर्णिमा पर आपनी मां की सेवा करें, उनका आशीर्वाद लें. गौशाला में चारा दान करें. शिव जी को दूध अर्पित करें. रात में पानी में दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें.

    सिंह: शरद पूर्णिमा को चंद्र दोष से मुक्ति के लिए चंद्रमा की पूजा करें. सफेद फूल और शक्कर चढ़ाए. ब्राह्मण को वस्त्र दान करें और भोजन कराएं.
    कन्या: शरद पूर्णिमा पर चंद्र दोष मुक्ति के लिए विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. उसके बाद साबुत मूंग, हरे वस्त्र और तुलसी पत्तों का दान करें.
    तुला: शरद पूर्णिमा को तुला वालों को दही और सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए. कन्याओं को भोजन कराएं और लक्ष्मी-नारायण की पूजा करें.
    वृश्चिक: चंद्र दोष मुक्ति के लिए शरद पूर्णिमा को आप शिवलिंग पर शहद, दूध और जल से अभिषेक करें. इस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र जाप करें.
    धनु: शरद पूर्णिमा के दिन विष्णु मंदिर में जाकर पूजा करें. केले का भोग लगाएं, अपने गुरु को पीले वस्त्र, हल्दी और केसर वाली खीर दान करें. चंद्र दोष दूर होगा.
    मकर: चंद्र दोष दूर करने लिए मकर वाले शरद पूर्णिमा पर शिव पूजा करें. पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और चंद्र मंत्र का जाप करें.
    कुंभ: आपकी राशि के लोग चंद्र दोष से मुक्ति के लिए पानी में सफेद चंदन डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. मजदूरों को खीर का दान करें.
    मीन: शरद पूर्णिमा को मीन राशि के लोगों को दूध, सफेद मिठाई और चांदी का दान करना चाहिए. ॐ सोमाय नमः मंत्र का जाप करें. चंद्र दोष दूर होगा.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here