More
    Homeमिशन सच स्पेशलआईआईटीयन नितिन सांगवान बने अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन, औपचारिक घोषणा शेष

    आईआईटीयन नितिन सांगवान बने अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन, औपचारिक घोषणा शेष

    सांगवान है पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के पीए

    मिशनसच न्यूज़, अलवर।
    अलवर सरस डेयरी में लंबे समय से चल रही चेयरमैन पद की चर्चा सोमवार को निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के निजी सहायक नितिन सांगवान का चेयरमैन बनना अब लगभग तय हो चुका है। केवल औपचारिक घोषणा दोपहर 2 बजे की जानी है।सोमवार को चेयरमैन पद के लिए नामांकन जमा कराने का समय सुबह 10 से 11 बजे तक निर्धारित था। इस दौरान केवल एक ही नामांकन नितिन सांगवान की ओर से दाखिल किया गया। नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ वन राज्यमंत्री संजय शर्मा , जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महासिंह यादव , विधायक सुखवंत सिंह, पूर्व विधायक रामहेत यादव आदि  मौजूद रहे।

    नामांकन प्रक्रिया के बाद किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल नहीं किया गया, जिसके चलते सांगवान का निर्विरोध चेयरमैन बनना तय हो गया। अब नामांकन की जांच और नाम वापसी की औपचारिकता पूरी होने के बाद दोपहर 2 बजे आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

    12 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित, चार महिलाएँ भी शामिल

    अलवर सरस डेयरी के 12 डायरेक्टर पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिनमें चार महिला डायरेक्टर भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब सरस डेयरी की बागडोर एक आईआईटीयन के हाथों में आने जा रही है।

    नव-निर्वाचित डायरेक्टरों में से चार खैरथल-तिजारा जिले से, दो कोटपूतली-बहरोड़ से, जबकि छह डायरेक्टर अलवर जिले से हैं। इन निर्वाचित प्रतिनिधियों की सहमति से नितिन सांगवान का चेयरमैन बनना लगभग निश्चित माना जा रहा है।

    केंद्र से लेकर स्थानीय स्तर तक चर्चाओं का विषय

    नितिन सांगवान के चेयरमैन बनने की खबर ने न केवल अलवर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना दिया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पीए है। तकनीकी पृष्ठभूमि से आने वाले सांगवान के नेतृत्व में सरस डेयरी के आधुनिकीकरण और प्रबंधन में नए आयाम जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here