मुंबई: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हाल ही में एक मॉडल और एक्ट्रेस के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अफवाहें हैं कि वह हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड हैं। ऐसे में आइए जानते हैं यह अभिनेत्री कौन हैं और क्या करती हैं?
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या, मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। अपनी गाड़ी से उतर कर हार्दिक पांड्या माहिका शर्मा का इंतजार करते हैं। माहिका गाड़ी से उतर कर हार्दिक के साथ हो लेती हैं। इसके बाद दोनों साथ में एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं।
चर्चा में हार्दिक और माहिका
हार्दिक पांड्या अपने बाल और गेंदबाजी के अलावा माहिका शर्मा के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका नाम मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा से जोड़ा जा रहा है। इससे पहले हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा था। अब जब हार्दिक माहिका के साथ नजर आए हैं तो उनके रिश्ते में होने की चर्चाएं हैं। ऐसे में आइए जानते हैं माहिका शर्मा कौन हैं?
पढ़ाई के बाद मॉडलिंग और एक्टिंग में रखा कदम
आपको बता दें कि माहिका शर्मा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह इंस्टाग्राम पर फैशन और फिटनेस कंटेंट शेयर करती हैं। माहिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद माहिका ने कई जगह इंटर्नशिप की। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की तरफ कदम बढ़ाया।
फिल्म में नजर आईं माहिका
माहिका ने फ्रीलांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। वह रैपर रागा के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कई छोटी भूमिकाएं निभाईं। वह क्यूमेंट्री ‘इनटू द डस्क’ और ओमंग कुमार की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (2019) में नजर आईं। इसके अलावा माहिका कई ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।
मॉडलिंग में मिला अवॉर्ड
माहिका ने कई मशहूर फैशन डिजाइनर के लिए वॉक किया है। इनमें तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, रितु कुमार और अमित अग्रवाल शामिल हैं। 24 साल की माहिका शर्मा को 2024 के इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज) का पुरस्कार भी मिला।
चर्चा में आए हार्दिक-माहिका
हार्दिक और माहिका तब चर्चा में आए जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। कयास लगाया गया कि माहिका के पीछे हर्दिक पांड्या थे। हाल ही में माहिका ने अपनी उंगलियों पर 23 लिखा हुआ एक वीडियो शेयर किया। पांड्या का जर्सी नंबर 23 है। हालांकि हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।