More
    Homeदेश‘दरिंदगी की सुनवाई नहीं, चाय पिलाकर भेज देती है पुलिस’ भाभी को...

    ‘दरिंदगी की सुनवाई नहीं, चाय पिलाकर भेज देती है पुलिस’ भाभी को ब्लैकमेल कर रहा देवर

    श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती (Sravasti) में एक महिला (Women) के साथ उसके देवर (Husband’s Younger Brother) ने पहले दरिंदगी (Brutality) की और फिर 4 साल तक भाभी (Sister in law) को ब्लैकमेल किया. देवर के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए महिला 5 महीने तक थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब थाना कोतवाली भिनगा के नवसहरा में रहने वाली गुलिस्ता नाम की महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.

    दरअसल, 4 साल पहले गुलिस्ता का देवर इमरान अक्सर गुलिस्ता के घर आता जाता था. एक दिन गुलिस्ता घर पर अकेली थी. इमरान ने मौका पाकर गुलिस्ता के साथ दरिंदगी की और गुलिस्ता का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद से इमरान गुलिस्ता को पिछले 4 साल से वही वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता था और उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था.

    जब गुलिस्ता इमरान से परेशान हो गई तो उसने इमरान से शादी करने के लिए कहा, लेकिन इमरान ने गुलिस्ता से शादी करने से इनकार कर दिया और गुलिस्ता से उसके पति जुबेर को रास्ते से हटाने के लिए कहा. इमरान ने जुबेर को मारने के लिए गुलिस्ता को जहर लाकर दिया.

    गुलिस्ता ने इसका विरोध किया तो इमरान ने उसे खुद मर जाने के लिए कहा. इस पर गुलिस्ता ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन उसके पति ने उसे बचा लिया. इसके बाद गुलिस्ता ने पति जुबेर को पूरी बात बताई. जुबेर ने पत्नी गुलिस्ता का साथ दिया और उसे थाने लेकर गया, लेकिन थाने में गुलिस्ता की एक भी नहीं सुनी गई. गुलिस्ता रोज थाना कोतवाली भिनगा के चक्कर काटती थी और कोतवाल साहब उसे चाय पिलाकर वापस कर देते थे.

    गुलिस्ता ने 5 महीने तक थाने के चक्कर काटे, लेकिन उसे सिर्फ आश्वसन दिया जाता था. अब 5 महीने चक्कर काटने के बाद गुलिस्ता SP राहुल भाटी से मिली. जहां पर SP राहुल भाटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए CO को इस मामले की जांच सौंपी और एक्शन लेने के लिए कहा. 5 महीने थाने के चक्कर काटने के बाद पहली बार गुलिस्ता की सुनवाई हुई और मामले की जांच के आदेश दिए गए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here