More
    Homeराजस्थानअलवरअलवर सेंट्रल जेल में चल रहा था नशे व मोबाइल सप्लाई का...

    अलवर सेंट्रल जेल में चल रहा था नशे व मोबाइल सप्लाई का खेल, लैब टेक्निशियन ही निकला गैर कानूनी वस्तुओं का सप्लायर

    अलवर। सेंट्रल जेल अलवर में नशे व मोबाइल सप्लाई का खेल चल रहा​ था और इसका सप्लायर भी जेल में मौजूद था, लेकिन वह पुलिस, प्रशासन एवं जेल प्रशासन की नजरों से बचता रहा। करीब एक सप्ताह पहले पुलिस, प्रशासन एवं जेल अधिकारियों व कर्मचारियों के दल ने जब पूरी जेल की तलाशी ली, तब भी यह यह कर्मचारी उनकी पकड़ से बाहर रहा। गैर कानूनी वस्तुओं का सप्लायर कोई और नहीं, बल्कि अलवर सेंटल जेल में कार्यरत लैब टेक्निशियन ही निकला। रविवार को जेल कर्मियों ने ही तलाशी के दौरान इस लैब टेक्निशियन का भंडाफोड़ कर दिया।
    सेंट्रल जेल के गेट पर रविवार को तलाशी के दौरान जेल की डिस्पेंसरी में कार्यरत लैब टेक्नीशियन मनीष यादव की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मनीष के पास गांजे की पुड़िया, बीड़ी, खैनी, मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री मिली।
    जिला कारागृह के कार्यवाहक जेल अधीक्षक रूप किशोर शर्मा ने बताया की जेल में आने वाले लोगों की मुख्य गेट पर तलाशी ली जाती है। रविवार को भी तलाशी के दौरान अलवर जेल डिस्पेंसरी के लैब टेक्नीशियन के बैग तलाशी ली गई। जिसमें आठ पुड़िया में 64 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल, 4 खैनी, 10 गुटखा के पाउच सहित 83 बीड़ी के बंडल मिले। बाद में जेल प्रहरियों ने इसकी सूचना जेलर रविंद्र उपाध्याय को दी। इस पर कोतवाली थाना पुलिस में रिपोर्ट दी गई। बाद में शहर कोतवाली पुलिस ने लैब टेक्नीशियन आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया।

    दवाई के खाली रैपर में रखकर ले जाता था अवैध सामग्री  

    आरोपी मनीष यादव सेंट्रल जेल अलवर में स्थित डिस्पेंसरी में लैब टेक्नीशियन के पद पर पिछले 4 साल से कार्यरत है। वह जेल का कर्मचारी होने का फायदा उठाकर दवाई के खाली रैपर में प्रतिबंधित सामग्री रखकर अंदर ले जाता था। रविवार को भी मनीष ने यह प्रयास किया लेकिन जेल प्रहरियों ने सघन जांच में प्रतिबंधित सामग्री को पकड़ लिया। इस तरह जेल में चल रहे अवैध सप्लाई के इस खेल का खुलासा हुआ।

    पुलिस जुटी जांच में, खुल सकते और भी राज

    कोतवाली थाना पुलिस आरोपी लैब टैक्निशियन मनीष यादव से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने के प्रयास में है कि वह कितने समय से अलवर जेल में प्रतिबंधित सामग्री सप्लाई कर रहा था। उधर, शहर कोतवाली के थाना प्रभारी नरेश शर्मा का कहना है कि सेंट्रल जेल अलवर में लैब टैक्निशियन मनीष यादव को जेल में अवैध सामग्री ले जाते पकड़े जाने का मामला दर्ज हुआ है, पुलिस इस सम्बन्ध में जांच कर रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here