More
    Homeदेशअकासा एयर के प्लेन से टकराया पक्षी, यात्रियों में मचा हड़कंप

    अकासा एयर के प्लेन से टकराया पक्षी, यात्रियों में मचा हड़कंप

    नई दिल्ली: पुणे (Pune) से दिल्ली (Delhi) आ रहे अकासा एयर (Akasa Air) के एक विमान (Flight) से शुक्रवार (10 अक्टूबर, 2025) को पक्षी (Bird) टकरा गया, लेकिन फिर भी विमान सुरक्षित रूप से राष्ट्रीय राजधानी में उतर गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विमान की इंजीनियरिंग टीम द्वारा जांच की जा रही है और गहन निरीक्षण के बाद इसे सेवा के लिए जारी कर दिया जाएगा.

    प्रवक्ता ने कहा, ’10 अक्टूबर 2025 को पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की उड़ान संख्या क्यूपी 1607 से एक पक्षी टकरा गया. इसके बावजूद विमान सुरक्षित उतर गया और सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से उतार लिया गया है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here