More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशबदले की आग में जल रहे बड़े भाई ने छोटे की उड़ा...

    बदले की आग में जल रहे बड़े भाई ने छोटे की उड़ा दी गर्दन, भाभी को भगा ले गया था देवर

    सागर: मालथौन थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग में भाभी को भगा ले जाने वाले देवर की गर्दन उड़ाकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सुरक्षा व्यवस्था के चलते गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इधर इस घटना के बाद गांव में तनाव के साथ सनसनी फैल गई.

    चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट

    यह सनसनीखेज मामला मालथौन थाना क्षेत्र की चौकी नोनिया के नीमखेड़ा में सामने आया है. यहां मंगलवार की देर रात को शुभम दांगी उम्र 28 साल को उसके चचेरे भाई सुरेंद्र सिंह दांगी ने ही पारिवारिक विवाद के चलते बका मारकर हत्या कर दी. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक का भाई रणवीर सिंह इस हत्याकांड के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

    पत्नी को भगाकर ले जाने के शक में की हत्या

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम दांगी अगस्त के महीने में अपनी भाभी यानी चचेरे बड़े भाई की पत्नी को भगाकर ले गया था. शुभम बीच-बीच में अपने घर आता-जाता रहता था, लेकिन इन दोनों परिवारों के बीच में बुराई हो गई थी. मंगलवार की रात शुभम को अकेला पाते ही मौका देखकर सुरेंद्र और उसके परिवार के लोगों ने पीछे से हमला किया और फिर उसकी गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है गर्दन पर हमला करने से पहले सुरेन्द्र ने युवक पर बंदूक से भी हमला किया था. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और आरोपी फरार हो गया.

    आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    सूचना मिलते ही खुरई एसडीओपी सचिन परते, मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव, बरोदिया कला चौकी प्रभारी धनेंद्र यादव सहित आसपास के थानों का अमला मौके पर पहुंचा. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बुधवार को सागर से एफएसएल और फिंगर प्रिंट की टीम पहुंचकर जांच करेगी. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here