More
    Homeमनोरंजनबढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें! ईडी ने फाजिलपुरिया संग दायर की चार्जशीट,...

    बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें! ईडी ने फाजिलपुरिया संग दायर की चार्जशीट, नए खुलासों की तैयारी

    मुंबई: यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया पर ईडी ने गुरुग्राम स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में उन्हें दोषी ठहराया गया है। ये मामला भी सांपों के इस्तेमाल से जुड़ा हुआ है। 

    ईडी ने चार्जशीट दाखिल की
    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने यूट्यूबर एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया और दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। उन पर सांपों और छिपकलियों से जुड़े एक कथित वन्यजीव अपराध में धन शोधन का आरोप लगाया गया है। अदालत ने मामले को संज्ञान में लेकर दोनों आरोपितों को जल्द ही तलब करने का फैसला किया है। इसके बाद ही अदालत इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

    क्या है मामले को लेकर अपडेट?
    जानकारी मिली है कि यूट्यूबर और गायक पर ईडी ने गुरुग्राम स्थित पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। आपको बताते चलें कि ईडी की जांच में जो खुलासा हुआ कि सिंगर फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी। इसी पैसे से गायक ने बिजनौर में 3 एकड़ जमीन 50 लाख में खरीदी थी, जिसे जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के बैंक अकाउंट से कुल 3 लाख रुपये और स्काई डिजिटल कंपनी के खाते से 2 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। दोनों ने सांपों के साथ गाने की शूटिंग की थी। उसी से जुड़ा हुआ है ये मामला।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here