More
    Homeदुनिया‘जब तक इस्लाम है, जिहाद रहेगा’, कहने वाले शेख सालेह बिन फौजान...

    ‘जब तक इस्लाम है, जिहाद रहेगा’, कहने वाले शेख सालेह बिन फौजान बने सऊदी अरब के नए ग्रैंड मुफ्ती

    रियाद। सऊदी अरब सरकार (Saudi Arabia Goverment) ने बुधवार देर रात अति-रूढ़िवादी इस्लामिक विद्वान ‘शेख सालेह बिन फौजान अल फौजान’ को देश का नया ग्रैंड मुफ्ती (Grand Mufti) नियुक्ति करने का एलान किया। 90 वर्षीय शेख सालेह बिन फौजान (Sheikh Saleh Bin Fauzan) की नियुक्ति सऊदी के शाह सलमान के बेटे और युवराज मोहम्मद बिन सलमान की सिफारिश पर की गई है।

    शेख सालेह का जन्म कथित तौर पर 28 सितंबर, 1935 को सऊदी अरब के अल-कासिम प्रांत में हुआ था। अपने पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने एक स्थानीय इमाम से कुरान की शिक्षा ली। उन्होंने नूर अला अल-दरब या ‘रास्ता रोशन करो’ रेडियो शो को लंबे समय तक संबोधित किया। साथ ही कई किताबें भी लिखीं। उनके फतवे या धार्मिक आदेश सोशल मीडिया पर भी साझा किए गए हैं। शेख सालेह को अपने कुछ बयानों के लिए पश्चिमी मीडिया में आलोचना का सामना भी करना पड़ा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here