More
    Homeखेल7 साल बाद टीम में लौटे खिलाड़ी, इंडिया-ए से किया था करियर...

    7 साल बाद टीम में लौटे खिलाड़ी, इंडिया-ए से किया था करियर की शुरुआत

    नई दिल्ली: जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. जिम्बाव्वे की 15 सदस्यीय टीम में ग्रेम क्रेमर की वापसी ने सभी को चौंकाया है. ग्रीम क्रीमर ने परिवार की खातिर क्रिकेट से दूरी बना ली थी. लेकिन, इस लेग स्पिनर को अब 7 साल बाद एक बार फिर से जिम्बाव्वे के लिए क्रिकेट खेलना मौका मिला है. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच T20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है.

    इंडिया-ए से खेला था पहला फर्स्ट क्लास मैच
    ग्रेम क्रेमर की क्रिकेट स्टोरी वैसे शुरू से ही दिलचस्प रही है. उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत फर्स्ट क्लास मैच से हुई थी. पहला फर्स्ट क्लास मैच उन्होंने जिम्बाब्वे सलेक्ट के लिए 18 साल की उम्र में इंडिया ए से हरारे में खेला था. उसके बाद 5 फर्स्ट क्लास मैच और खेलते ही, क्रेमर को जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम में जगह मिल गई. साल 2005 में 19 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.

    परिवार की खातिर छोड़ी क्रिकेट
    ग्रेम क्रेमर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2018 में UAE के खिलाफ वनडे के तौर पर खेला था. लेकिन, 2019 में जिम्बाब्वे के वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहने के बाद ग्रेम क्रेमर ने क्रिकेट से अपनी दूरी बना ली. ग्रेम क्रेमर को फैमिली कमिटमेंट को लेकर दुबई शिफ्ट होना पड़ा और उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया.

    7 साल बाद टीम में लौटे क्रेमर
    बहरहाल, अब 7 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी से जिम्बाब्वे की टीम को ना सिर्फ मजबूती मिली है. बल्कि उसे एक अनुभवी खिलाड़ी भी मिला है. ग्रेम क्रेमर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 19 टेस्ट में 57 विकेट झटके हैं. वहीं जिम्बाब्वे के लिए खेले 96 वनडे में 119 विकेट चटकाए हैं.

    अफगानिस्तान के खिलाफ उनका चयन T20 सीरीज के लिए हुआ है. क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अब तक उन्होंने 29 मैच खेले हैं, जिसमें 35 विकेट अपने नाम किए हैं. यानी कुल मिलाकर ग्रेम क्रेमर के पास 144 इंटरनेशनल मैचों में 212 विकेट झटकने का अनुभव है.

    ZIM vs AFG T20 सीरीज का शेड्यूल
    जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच T20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को होगा जबकि तीसरा और आखिरी मैच 2 नवंबर को होगा. ये तीनों मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here