More
    Homeस्वास्थ्यदिल्ली में मंकी पॉक्स मरीजों के लिए तीन अस्पतालों में बनेंगे आइसोलेशन...

    दिल्ली में मंकी पॉक्स मरीजों के लिए तीन अस्पतालों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

    नईदिल्ली। देश में बढ़ते मंकी पॉक्स के मामलों पर दिल्ली सरकार गंभीर हो रही है। ​दिल्ली सरकार के स्वास्थय विभाग की ओर से तीन अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है।
    सरकार की ओर से तीन अस्पतालों को मंकी पॉक्स के कमरे तैयार करने का निर्देश दिए गए है। हाालांकि अभी तक मंकी पॉक्स का एक भी मरीज नहीं पाया गया है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि तीन अस्पतालों लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल और बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल को बीमारी के संदिग्ध और पुष्ट मामलों के लिए अलग से कमरे तैयार करने के निर्देश दिया गया है। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल को नोडल अस्पताल के रूप में नामित किया गया है, जबकि दो अन्य अस्पताल को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

    तीन अस्पतालों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड
    लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में मरीजों के लिए कुल बीस कमरे होंगे, जिनमें से दस कमरें पुष्ट मामलों के लिए होंगे। गुरु तेग बहादुर अस्पताल और बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए दस—दस कमरे होंगे, जबकि संदिग्ध मरीजों के लिए पांच-पांच कमरे होंगे। स्वास्थय विभाग ने कहा कि सरकार पूरी तैयारी कर चुकी है और स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here