More
    Homeमनोरंजनब्रैड पिट से की गई शाहरुख की तुलना पर बोले सिद्धार्थ आनंद...

    ब्रैड पिट से की गई शाहरुख की तुलना पर बोले सिद्धार्थ आनंद – ‘यह महज़ इत्तेफ़ाक है’

    मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ के पहले लुक ने फैंस को तो एक्साइटेड किया ही, लेकिन कुछ दर्शकों ने उनके लुक की तुलना हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ1’ से कर डाली। इंटरनेट पर दोनों सितारों की तस्वीरें साथ-साथ रखकर तुलना की जा रही है, जिसके बाद यह बहस छिड़ी कि क्या शाहरुख ने हॉलीवुड से प्रेरणा ली है या फिर यह महज एक संयोग है। अब इस पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का रिएक्शन सामने आ गया है। 

    शाहरुख की ब्रैड पिट के लुक से तुलना
    दरअसल, ‘किंग’ के पहले पोस्टर में शाहरुख खान नीली शर्ट और टैन जैकेट में नजर आए, ठीक वैसे ही जैसे ब्रैड पिट अपने रेसिंग ड्रामा ‘एफ1’ में दिखाई दिए थे। इस मिलते-जुलते लुक पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। कुछ लोगों ने इसे सम्मानजनक प्रेरणा बताया तो कईयों ने इसे सीधा 'कॉपी' कहकर निशाना साधा। कई यूजर्स ने मीम्स बनाते हुए शाहरुख को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

    निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का रिएक्शन
    फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस पूरे विवाद पर अपना रिएक्शन देकर ट्रोल्स को चुप करा दिया। उन्होंने एक पोस्ट पर हंसते हुए इमोजी और ‘ओके’ हैंड साइन शेयर किया, जिसमें किसी यूजर ने लिखा था- 'अगर बॉलीवुड फिल्म में जहाज है तो कॉपी ऑफ टाइटैनिक, जेट है तो टॉप गन की नकल और अब शर्ट एक जैसी हो तो एफ1 की कॉपी!' सिद्धार्थ के इस जवाब ने साफ कर दिया कि वो इन बेबुनियाद आरोपों को सिर्फ मजाक के रूप में ले रहे हैं।
     
    शाहरुख ने किंग पर क्या कहा?
    शाहरुख खान ने भी अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘किंग’ को लेकर कई बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि यह किरदार उनके अब तक के रोल्स से सबसे अलग है- एक अंधेरा, हिंसक और रहस्यमय इंसान जो किसी से सवाल नहीं करता, सिर्फ कार्रवाई करता है। उनके शब्दों में 'किंग का किरदार बेहद दिलचस्प है, उसमें बुराई की कई परतें हैं। वह लोगों को मार देता है और कभी माफी नहीं मांगता।'
     
    फिल्म 'किंग' के बारे में
    ‘किंग’ को सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष ने मिलकर लिखा है, और इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मारफ्लिक्स पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here