More
    Homeराजनीतिहरियाणा मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, वोट चोरी...

    हरियाणा मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, वोट चोरी और ब्राजीलियन मॉडल आरोपों पर बरसे

    नई दिल्‍ली । लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Elections) में वोट चोरी के आरोपों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। ब्राजीलियन मॉडल (Brazilian Model) की फोटो को लेकर राहुल के आरोपों पर हरियाणा सरकार में मंत्री किशन सिंह बेदी (Minister Kishan Singh Bedi) ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए तीखे शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा, “यह आदमी (राहुल गांधी) सठैया गया है। यह हर बार उल्टी बात बोलता है और फिर कोर्ट जाकर थूक के चाट कर वापस आता है।”

    मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, “बिहार चुनाव में उनका (राहुल गांधी का) कोई प्रभाव नहीं है। वह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती देना चाहते हैं, वही व्यवस्था जिसने उनके परिवार से चार प्रधानमंत्री दिए और उन्हें सांसद बनाया। उनकी बहन और उनकी मां भी सांसद हैं। वह लोकतंत्र पर हमला करते हैं और विदेशी ताकतों के हाथों में खेलते हैं।”

    सैनी सरकार में मंत्री ने राहुल गांधी के आरोपों पर बिहार में भाजपा नेताओं की रैलियों से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “वह आरोप लगाते हैं कि वोट चोरी हुए हैं। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी ने कितनी जनसभाएं कीं? हमारे 15 मुख्यमंत्री गांव-गांव और गली-गली घूम रहे हैं। नीतीश कुमार की पूरी पार्टी काम कर रही है। चिराग पासवान हर जगह जा रहे हैं। हमारे केंद्रीय नेता, सांसद, राज्यों के उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सभी राज्य मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद हर विधानसभा में जा रहे हैं और 20 दिनों तक लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। अगर वोट चोरी शामिल होती, तो हमें इतना पसीना बहाने की जरूरत क्यों थी? हम आराम से बैठ सकते थे, वोट चुरा सकते थे और सरकार बना सकते थे।”

    बेदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “ये आदमी (राहुल गांधी) सच कह गया है… हर बार वो उलटे-सीधे बयान देते हैं, ‘और हर बार कोर्ट जाकर, फिर थूक के चाट के वापस आता है।’ अगर बिहार में नतीजे नहीं आए, तो वो भाग जाएँगे और फिर से रोएँगे। ये आदमी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नाकाम करना चाहता है। यह जेन जी की बात करके नेपाल की मिसाल कायम करना चाहता है। यह भारत है। राहुल को सरकार बनाने वाले मतदाताओं का अपमान करने की गलती नहीं करनी चाहिए।”

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here