गोष्ठी में वरिष्ठ कवि डॉ. देवेंद्र शर्मा रहेंगे मुख्य अतिथि, सरदार अमरीक सिंह ‘अदब’ करेंगे अध्यक्षता
मिशनसच न्यूज, अलवर। सामाजिक संस्था ‘सृजक’ की वर्ष 2025 की 11वीं मासिक कवि गोष्ठी आगामी 9 नवम्बर (रविवार) को दोपहर 1:30 बजे आयोजित की जाएगी। यह गोष्ठी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एम.एन.सी.आई. शिक्षण संस्थान के सभागार में संपन्न होगी।
संस्थान के सचिव रामचरण ‘राग’ ने जानकारी दी कि इस मासिक आयोजन में अलवर और आसपास के क्षेत्रों के अनेक वरिष्ठ एवं युवा कवि अपनी नई रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता सृजक संस्थान के अध्यक्ष सरदार अमरीक सिंह ‘अदब’ करेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि डॉ. देवेंद्र शर्मा को मुख्य अतिथि और वरिष्ठ कवि रघुवर दयाल जैन तथा गीतकार गिरवर सिंह बाँकावत को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर गीतकार गोकुल राम शर्मा ‘दिवाकर’, डाॅ. वेद प्रकाश यादव, मनोज दीक्षित, जे.पी. भारद्वाज, महेश वेदामृत, एम.पी. सिंघल, सीमा कालरा, तपस्या बारेठ सहित अनेक कविगण अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। कवि गोष्ठी में श्रोताओं को गीत, ग़ज़ल और कविताओं की विविध छवियाँ सुनने को मिलेंगी।
सचिव रामचरण ‘राग’ ने बताया कि इस गोष्ठी में अलवर के गणमान्य नागरिक भरत सिंह अहरोदिया, राज नारायण सैन, राधेश्याम शर्मा, रामप्रकाश सैनी, प्रदीप सैनी, हेमराज सैनी, मुकेश मीणा, दिनेश सैनी सहित कई साहित्यप्रेमी उपस्थित रहेंगे।
‘सृजक’ संस्था द्वारा आयोजित मासिक कवि गोष्ठियाँ अलवर में साहित्यिक वातावरण को जीवंत बनाए रखने का माध्यम बन चुकी हैं। इन आयोजनों में शहर के युवा कवियों को अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर मिलता है, वहीं वरिष्ठ रचनाकारों के अनुभव से नई पीढ़ी को दिशा मिलती है।
कार्यक्रम तिथि: 9 नवम्बर 2025 (रविवार)
समय: दोपहर 1:30 बजे
स्थान: एम.एन.सी.आई. सभागार, रेलवे स्टेशन के सामने, अलवर
आयोजक: सृजक साहित्यिक-सामाजिक संस्था, अलवर
मिशनसच नेटवर्क से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करें https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

