More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशट्रेन में हड़कंप, AC-1 कोच में अलार्म बजते ही मची भगदड़, जानिए...

    ट्रेन में हड़कंप, AC-1 कोच में अलार्म बजते ही मची भगदड़, जानिए क्या हुआ”

    Maihar News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से जबलपुर के लिए जाने वाली रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्स्प्रेस में बुधवार को भगदड़ मच गई. यह भगदड़ सुबह करीब 8.30 बजे मची, जिसके बाद यात्रियों को मैहर जिले के झुकेही स्टेशन पर उतारा गया. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के AC-1 में अचानक अलार्म बजने लगा था, जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

    रीवा-जबलपुर इंटरसिटी में भगदड़
    रीवा से जबलपुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन में 12 नवंबर की सुबह करीब 8:30 बजे उस वक्त यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई, जब ट्रेन के AC-1 कोच में लगा अलार्म अचानक बजने लगा. इतना ही नहीं यात्रियों के लिए सुरक्षित बोगी से नीचे उतरने के निर्देश भी जारी होने लगे. यह अनाउंसमेंट सुन यात्री तत्काल अपना सामान लेकर मैहर जिले झुकेही स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतर गए. इसी दौरान मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने परीक्षण के बाद जांच शुरू कर दी है.

    कोच से निकला दिखा धुआं
    यात्रियों ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन सुबह तकरीबन 8:30 बजे जैसे ही झुकेही स्टेशन में पहुंची तभी अचानक ट्रेन के एसी कोच में लगा अलार्म बजने लगा. साथ ही सूचना जारी होने लगी कि सभी यात्री इस कोच को सुरक्षित खाली कर दें. कोच में अचानक धुआं निकलने लगा है. यह निर्देश सुन यात्री बोगी से नीचे उतर गए.

    करीब 20 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
    यात्रियों के नीचे उतरने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने परीक्षण किया. वहीं, ट्रेन करीब 20 मिनट तक झुकेही स्टेशन पर खड़ी रही.

    अज्ञात यात्री ने की बदमाशी
    जांच के दौरान पाया गया कि किसी अज्ञात यात्री ने बदमाशी की है. किसी यात्री ने अलार्म के आसपास धुआं उत्पन्न कर दिया, जिससे अलार्म बजने लगा. परीक्षण के बाद फिर यात्रियों को कोच में बैठाया गया, जिसके बाद ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई. फिलहाल रेलवे पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और बदमाशी करने वाले यात्री की भी तलाश की जा रही है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here