More
    Homeराज्यस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही या सिस्टम की नाकामी? डेंगू से जान गई

    स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही या सिस्टम की नाकामी? डेंगू से जान गई

    सिरसा (हरियाणा): जिले के अंदर डेंगू का प्रकोप बढ़ा जा रहा हैं। जिले में जहां 600 के आसपास आंकड़ा पहुंच चुका है। वहीं, वीरवार देर रात को रानियां के गांव चकराइयां के 43 वर्षीय गुरमेल सिंह की निजी अस्पताल में डेंगू के उपचार के दौरान मौत हो गई। गुरमेल सिंह की मौत के बाद मामले की जांच करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई हैं। जिले में यह डेंगू से पहली मौत है। हालांकि इससे पहले भी वायरल बुखार से औटू में बहन भाई, ओढ़ां में बच्ची ओर अहमदपुर में 13 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। चिकित्सकों के अनुसार वायरल फीवर व डेंगू के कारण तेजी से प्लेटलेस में तेजी से गिरावट आ रही है। यही कारण है कि मरीज की मौत हो जाती है। 

    गांव चकराइयां में गुरमेल की मौत के बाद मातम छाया हुआ है। गुरमेल सिंह खेतीबाड़ी करता था और तीन बच्चों का पिता था। वह एक सप्ताह से ज्यादा दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती था। जहां पर उसका डेंगू का इलाज चल रहा था। 

    प्रशासन के दावों पर उठ रहे सवाल
    जिले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें जागरूकता अभियान में लगी हुई हैं। फोगिंग करवाने के साथ सैंपल लेने का काम जिले भर में जारी है। इसके बाद भी डेंगू के मामलों में गिरावट नहीं आ रही हैं। जिला प्रशासन ने भी पंचायतों को फोगिंग करवाने की मांग की है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here