More
    Homeमनोरंजनभारत की सबसे महंगी फिल्में बन रहीं करोड़ों के बजट में, ग्लोबल...

    भारत की सबसे महंगी फिल्में बन रहीं करोड़ों के बजट में, ग्लोबल स्तर पर होगी रिलीज

    भारतीय सिनेमा अब केवल घरेलू दर्शकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उसकी पहुंच ग्लोबल मार्केट तक तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि मेगा बजट फिल्मों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आने वाले समय में तीन ऐसी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनका बजट, स्केल और विजन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का दावा कर रहा है। इनमें शामिल हैं- महेश बाबू की वाराणसी, रणबीर कपूर की रामायण और अल्लू अर्जुन की फिल्म।

    वाराणसी 

    एस.एस. राजामौली और महेश बाबू की यह फिल्म भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े ग्लोबल प्रोजेक्ट्स में से एक मानी जा रही है। ‘वाराणसी’ को एक इंटरनेशनल ड्रामा बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग कई देशों में होगी। फिल्म का टीजर हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी काम कर रहे हैं। महेश बाबू इस फिल्म में अपने करियर का सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। राजामौली पहली बार किसी फिल्म को हॉलीवुड स्तर के प्रोडक्शन मॉडल पर तैयार कर रहे हैं, जिससे इसकी चर्चा विदेशों तक पहुंच चुकी है।

    रामायण 

    नितेश तिवारी की ‘रामायण’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पैन-इंडिया प्रोजेक्ट माना जा रहा है। रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे, वहीं भारी-भरकम सेट, वीएफएक्स और मल्टी-स्टारकास्ट इसे भविष्य की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल करते हैं। यह फिल्म दो भागों में बनने की योजना के साथ शुरू हुई है और इसके पहले हिस्से से ही ग्लोबल रिलीज की उम्मीदें बेहद ऊंची हैं। मेकर्स इसे इंटरनेशनल ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीक से तैयार कर रहे हैं

    AA 22 

    अल्लू अर्जुन और एटली की यह पहली कोलैबोरेशन है, जो पहले ही अनाउंसमेंट से सुर्खियों में है। ‘AA 22’ को एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा बताया जा रहा है, जिसमें एटली की सिग्नेचर स्टाइल और अल्लू अर्जुन का स्टार पावर बड़ा धमाका करने वाला है। फिल्म का बजट साउथ इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ऊंचे स्तर पर बताया जा रहा है। मेकर्स इस फिल्म को मल्टी-लैंग्वेज और ग्लोबल मार्केट में बड़े स्केल पर रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here