More
    Homeराज्यपंजाबढाई किलो हेरोइन के साथ तस्कर पकड़े गए, पुलिस ने शुरू की...

    ढाई किलो हेरोइन के साथ तस्कर पकड़े गए, पुलिस ने शुरू की आगे की पूछताछ

    नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत गुरदासपुर पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के साथ एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कलानौर क्षेत्र से दो व्यक्तियों को 2 किलो 544 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

    एसपी (इन्वेस्टिगेशन) देविंदर कुमार चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब और डीआईजी बॉर्डर रेंज, अमृतसर तथा एसएसपी अदित्य (आईपीएस) के दिशा-निर्देशों के तहत अमल में लाई गई है।

    अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को नशा विरोधी विशेष अभियान के दौरान बीएसएफ के सहयोग से टी-पॉइंट रुडियाना मोड़, कलानौर में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को शक के आधार पर रोका गया। 

    डीएसपी (सिटी) गुरदासपुर मोहन सिंह के नेतृत्व में जब संदिग्धों की चेकिंग कराई गई, तो उनके पास से एक वजनदार प्लास्टिक का लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें से कुल 2 किलो 544 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने मौके से आरोपियों की पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

    उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मंगल सिंह उर्फ मांगू निवासी गोपाल नगर, अजनाला (जिला अमृतसर) तथा गुरभेज सिंह भेजा निवासी हरुवाल, थाना डेरा बाबा नानक (बटाला) के रुप में हुई है।

    अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कलानौर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का अदालत से रिमांड हासिल कर और गहराई से पूछताछ की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here