More
    Homeलाइफस्टाइलदाग-धब्बे गायब, स्किन बनेगी ग्लोइंग—ट्राई करें आम और मलाई पैक

    दाग-धब्बे गायब, स्किन बनेगी ग्लोइंग—ट्राई करें आम और मलाई पैक

    हर कोई यंग और जवां त्वचा पाने की चाह रखता है। इसलिए इस चाहत को पूरा करने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर में जाकर सर्विस लेते हैं। लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स मंहगे होने के साथ-साथ केमिकल से भी भरपूर होते हैं। जिनसे आपकी स्किन को हार्म हो सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए मैंगो मसाज क्रीम बनाने और लगाने की विधि लेकर आए हैं। आम में विटामिन ए और सी में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिससे आपकी स्किन पर एजिंग के लक्षणों को धीमा करने में मदद मिलती है। इस क्रीम की मसाज से आपका ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे आपका फेस ग्लो करने लगता है। इसके साथ ही इससे आपको पिंपल फ्री स्किन पाने में भी मदद मिलती है। इसलिए इस फेस पैक की मदद से आपको साफ, यंग और कोमल त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं मैंगो मसाज क्रीम बनाने की विधि-

    सामग्री-
    -1 चम्‍मच कटा हुआ आम
    -1/2 चम्‍मच केला
    -1 छोटा चम्मच दूध मलाई या दही
    -कुछ बूंदें बादाम का तेल

    विधि-

    • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक ब्लेंडर आम और केला डालें।
    • फिर आप इसमें दूध मलाई या दही और बादाम का तेल डालें।
    • इसके बाद आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
    • फिर आप इस क्रीम को एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।
    • अब आपकी मैंगो मसाज क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है।
    • फिर आप इस क्रीम को अपने पूरे फेस और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें।
    • इसके बाद आप हल्के हाथो से मसाज करके इसको अच्छी तरह से अवशोषित कर लें।
    • फिर आप थोड़ी देर बाद आप इसको साधारण पानी से धोकर साफ कर लें।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here