More
    Homeमनोरंजनबॉर्डर 2 में नया ट्विस्ट! मेकर्स ने बदला प्लॉट, एक सैनिक का...

    बॉर्डर 2 में नया ट्विस्ट! मेकर्स ने बदला प्लॉट, एक सैनिक का किरदार बनेगा कहानी की रीढ़

    बॉर्डर 2 | देओल परिवार के लिए साल 2023 बेहद जबरदस्त साबित हुआ था. जब सनी और बॉबी देओल के अलावा पिता धर्मेंद्र की फिल्म आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार किया. यूं तो इस वक्त पूरा देओल परिवार ही मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. जहां पिता धर्मेंद्र के निधन से हर कोई बुरी तरह टूट गया है. लेकिन जल्द ही दोनों बेटों को वापस काम पर आना होगा. फैन्स को भी उम्मीद है कि दोनों जल्द सेट पर लौटेंगे, क्योंकि अगले साल की शुरुआत में ही सनी देओल की बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है. Border 2 को लेकर लंबे वक्त से तगड़ा माहौल बना हुआ है. लेकिन अब इस पिक्चर को लेकर आखिरी वक्त पर बड़ा बदलाव कर दिया गया है|

    सनी देओल के अलावा Border 2 में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म से वरुण धवन का पहला लुक भी सामने आ गया था. दरअसल पिक्चर को 23 जनवरी 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग हो चुकी है. इसी बीच जानकारी मिली कि ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स अभी के सबसे बड़े म्यूजिकल कोलैबोरेशन में से एक को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. देशभक्ति वाले गाने ‘संदेशे आते हैं’ का एक रीक्रिएटेड वर्जन बनाया जा रहा है|

    सनी देओल नहीं, तो किसे मिली डबल जिम्मेदारी?

    सनी देओल की फिल्म का जल्द ही ट्रेलर लाया जाएगा. जिसके बाद प्रमोशनल स्ट्रेटजी भी तैयार की जाएगी. हाल ही में पता लगा था कि सनी देओल को जल्द ही रामायण पार्ट 2 का शूट भी करना है. जिसके लिए मेकर्स ने जनवरी 2026 का महीना फाइनल किया है. इसी बीच एक नई रिपोर्ट से पता लगा कि, ‘संदेशे आते हैं’ के एक रीक्रिएटेड वर्जन पर अभी काम चल रहा है. जिसमें दुनिया भर में लॉन्च के लिए पावरफुल आवाजें एक साथ आएंगी. दरअसल ‘संदेशे आते हैं’ के नए वर्जन में सोनू निगम और अरिजीत सिंह की आवाज सुनाई देंगी. जहां इस रीयूनियन से हर किसी को उम्मीद भी ज्यादा है. अब कहा जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ की भी इस गाने में आवाज होगी|

    यूं तो दिलजीत दोसांझ पहले ही फिल्म में फौजी बने दिख रहे हैं, जो काफी वक्त पहले ही शूट कंप्लीट कर चुके हैं. अब उनका इस गाने से जुड़ना भी चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल एक्टर एंड सिंगर बॉर्डर 2 में भारतीय वायुसेना के ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं. जिन्हें भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया था|

    दरअसल मेकर्स को ऐसी आवाज की तलाश थी, जो असलीपन और मॉडर्न अपील का मेल हो. और दिलजीत यहां आसानी से फिट हो जाते हैं. जो गाने में एक इमोशनल टेक्सचर जोड़ते हैं, जो दूसरे सिंगर्स के साथ पूरी तरह से मेल खाता है. इसी वजह से आखिरी वक्त पर ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 के टाइटल ट्रैक के लिए एंट्री कराई गई. साथ ही आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में भी एक गाना था|

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here