More
    Homeमनोरंजनसेलिना जेटली ने पति पीटर हाग पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप,...

    सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, मांगे 50 करोड़

    बॉलीवूड | बॉलीवूड एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस बीच सेलिना ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। अदाकारा ने डोमैस्टिक वायलेंस एक्ट के प्रोविजन के तहत मुंबई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और हाग पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। साथ ही अदाकारा ने अपने पति की वजह से अपनी इनकम के नुकसान के लिए 50 करोड़ रुपये की मांग की है। आइए इस रिपोर्ट में जानते है पूरी बात…

    सेलिना जेटली ने मागां 50 करोड़ का मुआवजा

    सेलिना जेटली हाग ने अपने ऑस्ट्रियन पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। 47 साल की सेलिना तीन बेटों की मां हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि पति के हाथों उन्हें लगातार शारीरिक, मानसिक, यौनिक और आर्थिक हिंसा का शिकार होना पड़ा। उन्होंने कोर्ट से हर महीने 10 लाख रुपये भरण-पोषण और कुल 50 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि पीटर, सेलिना को अपने बच्चों से मिलने नहीं दे रहे रहे हैं। सेलिना ने बच्चों से बिना रुकावट वीडियो कॉल और फोन पर बात करने की मांग की है। साथ ही सेलिना ने अपने बच्चों की कस्टडी भी मांगी है।

    अगली सुनवाई होगी इस दिन

    21 नवंबर 2025 को अंधेरी कोर्ट में दाखिल याचिका पर जज ने पीटर को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई 12 दिसंबर तय की। सेलिना का कहना है कि 18 सितंबर 2010 में हुई शादी के बाद पीटर ने उन्हें धीरे-धीरे काम करने से रोक दिया। सेलिना ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए है। सेलिना ने कहा उनकी पति उनको नौकरानी कहते थे। बताते चलें कि सेलिना जेटली ने एक से एक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। हालांकि शादी के बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here