More
    Homeराज्यबिहारकोहरे ने रोकी रांची एयरपोर्ट की रफ्तार...रोज 10 विमान लेट, सिस्टम फेलियर...

    कोहरे ने रोकी रांची एयरपोर्ट की रफ्तार…रोज 10 विमान लेट, सिस्टम फेलियर की वजह से यात्री बेहाल

    रांची: Ranchi Airport Flight Delay Issue पिछले एक महीने से यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। सामान्य दिनों में जहां औसतन पांच उड़ानें निर्धारित समय से देरी से लैंड होती थीं, वहीं पिछले पांच दिनों में यह संख्या बढ़कर दस तक पहुंच गई है। खासकर सुबह के समय घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण विमानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इससे न केवल यात्रियों का समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट और जरूरी काम भी प्रभावित हो रहे हैं।

    एयरपोर्ट अधिकारियों और विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिसंबर और जनवरी में कोहरा और बढ़ेगा, जिससे Ranchi Airport Flight Delay Issue और गंभीर हो सकता है। कई फ्लाइट डायवर्ट होने या कैंसल होने की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं। ऐसे हालात में यात्रियों को हर दिन लंबी लाइनें, अनिश्चित इंतजार और असुविधा झेलनी पड़ रही है।

    फ्लाइट देरी के पीछे मुख्य कारण रांची एयरपोर्ट पर CAT-2 लाइटिंग सिस्टम का न होना है। मौजूदा स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग के लिए 1200 मीटर विजिबिलिटी जरूरी है। वहीं CAT-2 सिस्टम लगने से यह आवश्यकता घटकर लगभग 850 मीटर रह जाएगी, जिससे धुंध के बीच भी विमान आसानी से लैंड कर सकेंगे। हालांकि CAT-2 सिस्टम लगाने के लिए रनवे का लगभग 900 मीटर विस्तार जरूरी है।

    यही 900 मीटर का रनवे विस्तार जमीन विवाद में अटका हुआ है। हेथू गांव की 301 एकड़ जमीन 2022 में चिन्हित की गई थी, लेकिन स्थानीय विरोध के चलते अधिग्रहण पूरा नहीं हो सका। वर्ष 2023 में उपकरण मंगवाए जा चुके थे और टेंडर भी जारी हो चुका था, लेकिन जमीन न मिलने से काम रुक गया।

    फिलहाल यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि कोहरे के मौसम में फ्लाइट टाइमिंग की नियमित जांच करते रहें और अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें, क्योंकि Ranchi Airport Flight Delay Issue फिलहाल जारी रहने की संभावना है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here