More
    Homeराजनीतिकर्नाटक सीएम को लेकर खड़गे करेंगे सोनिया और राहुल से चर्चा, दिए...

    कर्नाटक सीएम को लेकर खड़गे करेंगे सोनिया और राहुल से चर्चा, दिए समाधान के संकेत  

    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पुष्टि की कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी के दो नेताओं, सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच खींचतान चल रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही वह कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बातचीत के बाद इस मामले का समाधान करेंगे। 
    खड़गे ने स्पष्ट किया, कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा कर इस मुद्दे का समाधान निकाल लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, अगले 48 घंटों में खड़गे और राहुल की मीटिंग तय की जाएगी। इसके बाद संभावना है कि शुक्रवार को सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया जाए। खड़गे का यह बयान ऐसे समय में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जब राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हैं और सत्तारूढ़ पार्टी में शक्ति संघर्ष गहरा गया है। 

    ढाई साल पूरे होते ही सियासी हलचल हुई तेज
    20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के पांच वर्षीय कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने के बाद यह विवाद और बढ़ गया है। 2023 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कथित ‘सत्ता साझेदारी’ समझौते का दावा किया गया था। सिद्धारमैया ने हाल ही में कहा था कि वह पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे और भविष्य में राज्य का बजट पेश करना जारी रखेंगे। 

    डीके गुट ने पार्टी आलाकमान को अर्जी दी
    डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं करना चाहते। उनके समर्थक विधायकों का एक समूह दिल्ली में मौजूद है। उनका दावा है कि 2.5 साल का सत्ता साझाकरण अब समाप्त हो चुका है और इसलिए अब शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। इस गुट ने पार्टी आलाकमान को एक अर्जी भी सौंप दी है। रामनगर के प्रतिनिधि इकबाल हुसैन, जिन्होंने यह अर्जी दी है, का कहना है, 200फीसद… वह (डीके शिवकुमार) जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के भीतर चल रहा सियासी खेल का अगले 48 घंटों में परिणाम निकल आएगा, खासकर तब जबकि एक दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here