More
    Homeराजनीतिकिसी संवैधानिक संस्था को चुनौती देना सीएम पद के अनुरूप नहीं

    किसी संवैधानिक संस्था को चुनौती देना सीएम पद के अनुरूप नहीं

    सीएम ममता की टिप्पणी पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष भट्टाचार्य का पलटवार

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पर निशाना साधा और कहा कि आगामी बंगाल विधानसभा चुनावों में टीएमसी का सफाया हो जाएगा। बीजेपी नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता एसआईआर को लेकर बीजेपी नीत केंद्र और भारत के चुनाव आयोग पर हमला बोल रही हैं। भट्टाचार्य ने कहा कि किसी संवैधानिक संस्था को चुनौती देना सीएम पद के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर संविधान को चुनौती दी जाती है, तो संविधान भी उसी भाषा में जवाब देगा।
    उन्होंने कहा कि उन्हें जो करना है करने दीजिए। पहले उन्हें पश्चिम बंगाल बीजेपी को मिटाकर दिखाने दीजिए, तभी वे पूरे भारत में बीजेपी को चुनौती दे पाएंगी। सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए दावा किया था कि राज्य में चुनाव अभी शुरू होने बाकी हैं, लेकिन टकराव शुरू हो चुका है। बनगांव में एक रैली में ममता ने आरोप लगाया था कि उन्हें हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे उनके आगमन में देरी हुई। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी दी कि उनसे मुकाबला करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी।
    सीएम ममता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सोचा था कि हम सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मुझे बताया कि हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भरेगा। चुनाव अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन टकराव शुरू हो चुका है, लेकिन उन्हें यह एहसास नहीं है कि यह मेरे पक्ष में काम कर गया। क्योंकि यहां आते-जाते मैं बहुत से लोगों से मिली, और मैं उनसे जुड़ सकी और उनके साथ घनिष्ठ संबंध बना सकी। 
    रिपोर्ट के मुताबिक ममता ने कहा मैं बीजेपी से कहती हूं कि मेरे साथ खेलने की कोशिश मत करो क्योंकि तुम मुझसे मुकाबला नहीं कर पाओगे। सीएम ने यह भी बताया कि हालांकि उनकी सरकार एसआईआर प्रक्रिया का विरोध नहीं करती है, लेकिन असली मतदाताओं को नहीं हटाया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारें लोगों द्वारा बदली जानी चाहिए, लेकिन, उन्होंने कहा कि वर्तमान में व्यवस्था में ही बदलाव किया जा रहा है। चुनाव आयोग 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के एसआईआर के दूसरे चरण का संचालन कर रहा है, जिसकी अंतिम मतदाता सूची 7 फ़रवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here