More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशनवंबर के अंत में एमपी का बदला मौसम: कहीं कड़ाके की ठंड,...

    नवंबर के अंत में एमपी का बदला मौसम: कहीं कड़ाके की ठंड, कहीं गर्माहट बरकरार

    MP Weather Update के मुताबिक, नवंबर अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है, लेकिन सर्दी अभी भी मध्य प्रदेश में पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो पाई है। राज्य के कई इलाकों में मौसम एकदम अलग-अलग रूप दिखा रहा है। कहीं रातें इतनी ठंडी हो गई हैं कि लोग रजाई छोड़ने को तैयार नहीं, तो कहीं इतनी गर्माहट बनी हुई है कि रात में भी पंखे चलाने पड़ रहे हैं। यह अनिश्चित मौसम लोगों को हैरान कर रहा है।

    बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात इसका सबसे बड़ा उदाहरण रही। इस दौरान रीवा प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार गिरता तापमान वहां सर्दी की तेज दस्तक की ओर इशारा कर रहा है। दूसरी ओर, नर्मदापुरम में मौसम बिल्कुल अलग रूप में नजर आया। यहां रात का पारा 18.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे हल्की गर्माहट बनी रही और लोगों को ठंड का असर कम महसूस हुआ।

    मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। उत्तर भारत की ओर से ठंडी हवाएं तेज होंगी तो प्रदेश में ठंड बढ़ने की पूरी संभावना रहती है। हालांकि, फिलहाल राज्य मौसम के दो अलग-अलग मिजाजों का अनुभव कर रहा है, जिससे दैनिक जीवन पर भी असर पड़ रहा है।

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here