More
    Homeराज्यबिहारसनसनीखेज मामला: शहनाई की जगह मातम पसरा, कोडरमा में लापता दूल्हे की...

    सनसनीखेज मामला: शहनाई की जगह मातम पसरा, कोडरमा में लापता दूल्हे की अनसुलझी कहानी

    कोडरमा। कोडरमा के चंदवारा में आज (29 नवंबर) दर्शील बरनवाल उर्फ सोनू की शादी होनी थी, लेकिन दूल्हे की 10 दिन पहले रहस्यमय लापता होने के कारण घर में मातम पसरा है। सोनू 19 नवंबर की शाम से गायब हैं और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार वाले परेशान हैं और सोनू की खोज में हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

    परिवार ने सोनू की तलाश के लिए पोस्टर लगाना शुरू किया है और हाथों में पोस्टर लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है, यह उम्मीद रखते हुए कि शायद किसी ने उन्हें देखा हो। सोनू की शादी बेकोबार की रहने वाली लड़की के साथ तय हुई थी। शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, कार्ड बांटे जा चुके थे और रिश्तेदारों के लिए कपड़े भी खरीद लिए गए थे।

    सोनू पेशे से व्यापारी थे और घर से थोड़ी दूर उनकी दुकान थी। 19 नवंबर की शाम चाय-नाश्ता करने के बाद वह दुकान जाने निकले, लेकिन ना तो दुकान पहुंचे और ना ही घर लौटे। परिवार अब अनहोनी की आशंका भी व्यक्त कर रहा है।

    सोनू के पिता को उनके अपहरण की आशंका है, जबकि मां हर किसी से गुहार लगा रही हैं कि उनके बेटे को ढूंढ लाया जाए। छोटे भाई के मुताबिक सोनू के मोबाइल सीडीआर में कोई संदिग्ध कॉल नहीं मिली और बैंक खाते से कोई लेन-देन भी नहीं हुआ।

    पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया है। टेक्निकल सेल के सहयोग से सोनू को ढूंढने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। इस बीच, परिवार और गांव वाले सोनू की सुरक्षित वापसी की आस लगाए हुए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here