More
    Homeबिजनेससर्दियों में साइड बिज़नेस का धमाका, बिना मेहनत कमाएं बड़ा पैसा

    सर्दियों में साइड बिज़नेस का धमाका, बिना मेहनत कमाएं बड़ा पैसा

    बिजनेस | सर्दियों का मौसम अपने साथ सिर्फ ठंड ही नहीं, बल्कि कमाई के कई शानदार मौके भी लाता है. इसी मौसम में एक ऐसा बिजनेस तेजी से चल पड़ता है, जिसे शुरू करने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता और कमाई भी रोज की पक्की होती है. अगर आप नौकरी के साथ साइड इनकम चाहते हैं या घर पर रहकर अपना छोटा बिजनेस खोलना चाहते हैं, तो सूप बनाने और बेचने का बिजनेस आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. लोग ठंड में गर्मागरम सूप पीना बेहद पसंद करते हैं, और यही डिमांड आपको तगड़ी कमाई दिला सकती है |

    सूप बिजनेस क्यों है सर्दियों में सबसे बढ़िया विकल्प?

    सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोग हल्की-फुल्की लेकिन हेल्दी चीजें तलाशते रहते हैं. ऐसे में ताजा बना हुआ सूप उनकी पहली पसंद बन जाता है. बाजार में मिलने वाले पैकेट वाले सूप में न तो ताजगी होती है और न ही असली स्वाद, इसलिए लोग घर जैसा ताजा और गरमागरम सूप आसानी से खरीद लेते हैं. यही कारण है कि यह बिजनेस सर्दियों में तेजी से बढ़ता है और इसका जोखिम भी बहुत कम है |

    कम निवेश में शुरू करें अपना सूप कॉर्नर

    सूप का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बड़े सेटअप या भारी निवेश की जरूरत नहीं पड़ती. सिर्फ कुछ बेसिक चीजें जैसे गैस स्टोव, बर्तन, ताजी सब्जियां और मसालों के साथ आप काम शुरू कर सकते हैं. चाहे आप घर से डिलीवरी शुरू करना चाहें या छोटी-सी शॉप खोलना चाहें, दोनों ही तरीकों से आपको अच्छी कमाई हो सकती है. अगर आप रोज शाम को केवल 3-4 घंटे समय दे सकें, तो यह बिजनेस आसानी से संभल जाता है और नौकरी के साथ भी चल सकता है |

    सही लोकेशन से बढ़ जाएगी कमाई

    अगर आप शॉप खोलने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसी जगह चुनें जहां भीड़ सबसे ज्यादा रहती है. जैसे मार्केट एरिया, ऑफिसों के आसपास, स्कूल-कॉलेज के पास, या बस-स्टैंड व रेलवे स्टेशन के करीब. ऐसी लोकेशन पर लोग जल्दी-जल्दी कुछ हल्का पीने के लिए रुकते हैं और सूप उनकी जरूरत भी पूरा करता है और कम बजट में फिट भी बैठता है. किराया थोड़ा ज्यादा हो सकता है, लेकिन कमाई इससे कई गुना बढ़ने की संभावना रहती है |

    स्वाद और ताजगी को बनाएं पहचान

    इस बिजनेस की असली ताकत है ताजगी और स्वाद. जितना स्वादिष्ट और फ्रेश सूप आप बनाएंगे, उतने ही जल्दी ग्राहक आपके नियमित बन जाएंगे. आप टमाटर, स्वीट कॉर्न, हॉट एंड सॉर, वेज, पालक, मनचाउ जैसे कई फ्लेवर जोड़ सकते हैं ताकि ग्राहक को विकल्प मिलें और वो बार-बार आपके पास लौटकर आएं. अगर आप क्वालिटी बनाए रखेंगे, तो आपका छोटा बिजनेस जल्दी ही बड़े ब्रांड जैसा बन सकता है |

    कमाई कितनी होगी?

    सूप का मार्जिन काफी अच्छा होता है. एक बाउल सूप बनाने में 1015 रुपये लागत आती है, जबकि इसे आराम से 4050 रुपये में बेचा जा सकता है. अगर आप महीने में केवल 2000 बाउल भी बेचते हैं, तो आपकी सेल 80 हजार से 1 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. यानी निवेश कम और मुनाफा ज्यादा होने की वजह से यह बिजनेस सर्दियों में कमाई का तगड़ा जुगाड़ बन सकता है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here