More
    Homeमनोरंजनरणवीर की बहन बनी दुल्हन, भाभी दीपिका पादुकोण ने मचाया धमाल

    रणवीर की बहन बनी दुल्हन, भाभी दीपिका पादुकोण ने मचाया धमाल

    5 दिसंबर को रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ बनकर वापसी को तैयार हैं. जिसके तेजी से प्रमोशंस भी कर रहे हैं. इसी बीच रणवीर सिंह ने बहन की शादी में भाई होने की जिम्मेदारी पूरी की. गोवा में रणवीर सिंह की बहन शादी के बंधन में बंध गई हैं. जहां से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नया लुक भी वायरल हो रहा है. जनवरी में ही रणवीर सिंह की कजिन सिस्टर सौम्या हिंगोरानी की सगाई हुई थी. अब परिवार और दोस्तों के बीच उन्होंने अपने हमसफर का हाथ थाम लिया है |

    हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का भी नया लुक वायरल हो गया. जो शादी की ही तस्वीरें और वीडियो हैं. दरअसल दोनों ही कपल गोल्स देते हुए दिख रहे हैं. शादी में दीपिका पादुकोण पति के साथ कुछ खास वक्त बिताती नजर आईं. जिनकी तस्वीरें उनके फैन पेज की तरफ से शेयर भी की गई हैं. हालांकि, रणवीर सिंह के कुछ वीडियो भी वायरल हैं, जिसमें वो बहन की एंट्री के वक्त फूलों की चादर को पकड़े हुए नजर आ गए हैं. साथ ही बहन के फेरों के वक्त रस्म भी निभाते दिखे |

    रणवीर सिंह की बहन की हुई शादी

    यूं तो रणवीर सिंह की बहन का नाम ऋतिका भवनानी है, जो उनके बेहद करीब हैं. पर गोवा में जिस बहन की शादी हुई है, वो एक्टर की कजिन हैं. खुद Saumya Hingorani ने अपनी शादी के कुछ वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. जिसमें फूलों की चादर के साथ रणवीर सिंह बहन को लाते दिखे. साथ ही शादी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. लाल कुर्ता और सफेद पजामे में रणवीर सिंह दिखे, तो दीपिका पादुकोण ने प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है. सिंपल बन हेयरस्टाइल के साथ कानों में झुमके और गले में नेकपीस पेयर किया |

    हालांकि, लोग इन तस्वीरों पर कमेंट्स करते हुए पूछ रहे हैं कि दुआ कहां हैं? पर वायरल तस्वीरों में भी दोनों की बेटी कहीं पर भी नजर नहीं आई हैं. रणवीर सिंह कजिन सिस्टर की शादी के दौरान पूरे टाइम मंडप पर ही खड़े थे. साथ ही हाथ में थाली लिए एन्जॉय करते नजर आ रहे थे. लेकिन जैसे ही दीपिका पादुकोण के पास पहुंचे, तो दोनों की क्यूट तस्वीरें छा गईं |

    शादी में पहुंचे थे ओरी

    दरअसल रणवीर सिंह की बहन की शादी में ओरी भी पहुंचे थे. उन्होंने लिखा- ये सिर्फ 10 साल से डेट कर रहे हैं. जिस पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है. वो रेड हार्ट इमोजी बनाकर लिखते हैं- सबसे अनमोल कपल. बहन की शादी में जितना रणवीर सिंह जच रहे थे, दीपिका पादुकोण का क्लासी अंदाज भी पसंद किया जा रहा है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here