More
    Homeराजस्थानजयपुरजयपुर में निर्माणाधीन 5 मंजिला बिल्डिंग में आई दरार........2 क्रेन को सहारा...

    जयपुर में निर्माणाधीन 5 मंजिला बिल्डिंग में आई दरार……..2 क्रेन को सहारा देने के लिए लगाया

    जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में निर्माणाधीन 5 मंजिला बिल्डिंग में दरारें आ गईं। इसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। नगर निगम, जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंच चुके थे। बिल्डिंग मालवीय नगर के सेक्टर 9 में अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने है। बताया जा रहा हैं कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में मिट्टी खिसकने से पूरी बिल्डिंग में दरारें आई हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास की इमारतों और इलाके को खाली कराया। साथ ही, यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया। बिल्डिंग को सहारा देने के लिए मौके पर 2 क्रेन लगाई गई है, ताकि बिल्डिंग गिर ना जाए।
    लोकल बीजेपी नेता और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि गनीमत रही कि समय रहते बिल्डिंग में हुई इस तकनीकी खामी का पता चल गया, इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जेडीए और नगर निगम की टीम सिविल डिफेंस के साथ मिलकर बिल्डिंग का निरीक्षण करेगी और जरूरत पड़ने पर पूरी बिल्डिंग को गिराया जा सकता है। जानकारों का मुताबिक, जेडीए जोन-1 के एरिया में आ रही बिल्डिंग का निर्माण बिना नक्शा मंजूर कराए हो रहा था। इस बिल्डिंग में बेसमेंट के अलावा ग्राउंड फ्लोर और समेत कुल 5 मंजिला निर्माण किया जा रहा था। बिल्डिंग के बिल्कुल पास में एक अग्रवाल ईएनटी हॉस्पिटल संचालित है, जबकि बिल्डिंग के सामने सामने रोड पार करते ही पेट्रोल पंप है। बिल्डिंग के दूसरी तरफ एक कॉमर्शियल बिल्डिंग बनी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here