More
    Homeदेशजब क्रू मेंबर के चिल्लाने से बच गई.............बेली डांसर क्रिस्टीना शेख की...

    जब क्रू मेंबर के चिल्लाने से बच गई………….बेली डांसर क्रिस्टीना शेख की जान 

    गोवा के बिर्च नाइट क्लब में अपनी प्रस्तुति दे रही 

    पणजी। कजाख बेली डांसर क्रिस्टीना शेख बिर्च नाइट क्लब में अपनी प्रस्तुति दे रही थीं, तभी अचानक अलार्म बज गया। क्लब में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोग चिल्लाने लगे। क्रिस्टीना ने लोगों की ओर देखा, तब वे उनके सिर के ऊपर लगी आग की ओर देख रहे थे। क्रिस्टीना घूमी और चिल्लाकर भागीं। ऊपर से आग और तेज भड़की, पलक झपकते ही हर तरफ आग और धुआं ही था। उस विचलित कर देने वाले पल में, वह समझ ही नहीं पा रही थीं कि क्या हुआ है। फिर बाहर निकलने की ओर भागना शुरू हो गया, और उन्हें एहसास हुआ कि नाइट क्लब में आग लग गई है।
    गोवा के नाइट क्लब में लगी आग में जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें अधिकतर लोगों की जान दम घुटने की वजह से गई है। वे लोग ग्राउंड फ्लोर और किचन में फंस गए और वहां से बाहर नहीं निकल सके। आग की शुरुआत उस वक्त हुई जब कज़ाखस्तान की प्रोफेशनल बेली डांसर क्रिस्टिना परफॉर्म कर रही थीं। तेज म्यूजिक चल रहा था।
    बात दें कि सोशल मीडिया पर आग लगने की शुरुआत के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें एक डांसर परफॉर्म करते दिख रही हैं। क्रिस्टीना वही डांसर हैं। वीडयो में दिखा कि कैसे लोग घबराकर बाहर भाग रहे थे और खुद क्रिस्टिना भी जान बचाने के लिए बाहर दौड़ पड़ीं। उन्हें अपने सामान की याद आई। वह सामान को लेने के लिए नीचे बने ग्रीन रूम की ओर जाने लगीं। लेकिन एक तेज़-तर्रार क्रू मेंबर जोर से चिल्लाया। उन्हें धक्का दिया और कहा कि वहां मत जाइए। उन कुछ सेकंड के अलर्ट ने उनकी जान बचा ली।
    घंटों बाद, अपने घर में कांपती हुई, क्रिस्टीना ने अपनी बेटी को गले लगाया। एक भावुक बातचीत में उन्होंने कहा कि जब मैं घर आई और अपनी बेटी को गले लगाया, तब मैं ज़िंदा होने के लिए शुक्रगुज़ार थी। उनकी आवाज़ अभी भी भर्रा रही थी। उन्होंने कहा कि मेरी टीम सुरक्षित है। सारे म्यूजिशन सुरक्षित हैं। लेकिन उन पलों का सदमा आज भी ताजा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here