More
    Homeराजस्थानजयपुरफर्जी तरीके से फॉर्म बनाकर जीएसटी में रजिस्ट्रेशन......दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

    फर्जी तरीके से फॉर्म बनाकर जीएसटी में रजिस्ट्रेशन……दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

    जोधपुर। जोधपुर पुलिस ने फर्जी तरीके से फॉर्म बनाकर जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करने के मामले में 11 महीने से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
    सरदारपुरा थाना अधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि टीम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 सेक्टर निवासी आरोपी आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार और भीतरी शहर के महेश छात्रावास के पीछे रहने वाले आरोपी पुरुषोत्तम पुत्र मोहनलाल केला को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।
    बता दें कि 30 जनवरी को रातानाडा निवासी सुबोध चंद्र मित्तल ने पुरुषोत्तम और आशीष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था, उन्होंने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सुबोध ने सरदारपुरा चौथी रोड की एक संपत्ति पुरुषोत्तम को किराए पर दी थी। इसका किरायानामा भी बनाया था, जो 31 जनवरी 2024 को समाप्त हो गया। इसके बाद कब्जा भी खाली करवा दिया गया। इसी बीच 23 फरवरी 2024 को सेल टैक्स विभाग से सुबोध को नोटिस मिला। जांच में सामने आया कि पुरुषोत्तम और आशीष ने पुराने किरायानामे में फर्जीवाड़ा कर आशीष कुमार की फर्म यश इंटरनेशनल बना ली थी और फिर जीएसटी में रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया था। जांच में आरोपी के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई थी। पूर्व में भी आरोपी पुरुषोत्तम के खिलाफ पांच और आशीष के खिलाफ तीन फिर भी दर्ज है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी 8 से 10000 के लालच में फर्जी तरीके से जीएसटी में गलत डॉक्यूमेंट पेश का रजिस्ट्रेशन भी करवा देते थे

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here