More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशमुकेश नायक का कांग्रेस मीडिया विभाग से इस्तीफा, जीतू पटवारी ने नहीं...

    मुकेश नायक का कांग्रेस मीडिया विभाग से इस्तीफा, जीतू पटवारी ने नहीं स्वीकारा

    मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग प्रमुख मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र चिट्ठी लिखकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को सौंप दिया है. जिसे पटवारी ने इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है |

    इस्तीफे को नामंजूर किया गया

    कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी गई कि प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा पारिवारिक कारणों से प्रस्तुत किया गया त्यागपत्र, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है. आपसे अपेक्षा है कि आप पूर्ववत संगठन की मजबूती हेतु मीडिया विभाग के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे |

    स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात कही

    मुकेश नायक ने शनिवार (27 दिसंबर) को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को चिट्ठी लिखकर त्यागपत्र सौंप दिया. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि कल (शुक्रवार 26 दिसंबर) को प्रबंध समीति की बैठक में मैंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए. मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूं. दो वर्ष एक बेहद मेहनती ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा. मेरी अनन्य शुभकामनाएं |

    बीजेपी ने साधा निशाना

    बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की अंतर्कलह और सिर फुटव्वल सामने आ गया है. कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करने की और उपेक्षित करने की परंपरा है. अब इसी अपमान और उपेक्षा की वजह से मुकेश नायक जैसे वरिष्ठ नेता को इस्तीफा देना पड़ा. कांग्रेस पार्टी में केवल और केवल चाटुकारों के लिए जगह है, अच्छे नेताओं को काम करने के लिए जगह नहीं मिलती है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here