More
    Homeराज्यबिहारबिहार में 16 से 21 जून तक मनाया जाएगा योग सप्ताह, खिलाड़ियों...

    बिहार में 16 से 21 जून तक मनाया जाएगा योग सप्ताह, खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

    पटना: विश्व प्रसिद्ध बिहार योग विद्यालय विश्व योग पीठ, मुंगेर के परमाचार्य योगगुरु पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद जी बिहार के खिलाड़ियों के लिए समुचित और उपयोगी योग के आसनों की एक योजना तैयार कर रहे हैं। 

    इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि कल मुंगेर में परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद जी के साथ मुलाकात में उन्होंने बिहार के खिलाड़ियों के लिए ऐसी योजना तैयार करने के लिए स्वामी जी से विशेष अनुरोध किया था। 

    जिसको स्वामी जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है और आसनों की एक व्यापक योजना तैयार कर रहे हैं जिनमें खिलाड़ियों के हित में इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि

    कौन सा आसन किस खेल में मदद करेगा।

    कौन सा प्राणायाम खिलाड़ी को खेल से पहले  और खेल के दौरान प्रतिस्पर्धा की चिंता से राहत दिलाने में मदद करेगा।

    मासिक धर्म के दौरान महिला खिलाड़ियों के लिए कुछ विशेष आसन।

    खेल में हार के बाद शारीरिक और मानसिक रुप से वापसी में सहायक योगासन। 

    आगे शंकरण ने बताया कि  योग और खेलकूद को मिलाकर प्रदर्शन को बेहतर बनाने वाला पहला राज्य होगा बिहार और यह काम स्वामी जी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थान बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर द्वारा किया जाएगा।

    बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में 16 से 21 जून तक विशेष योग सप्ताह मनाया जाएगा
    21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में 16 से 21 जून तक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से खिलाड़ियों के लिए विशेष योग सप्ताह मनाया जा रहा है।

    इस दौरान ही परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद जी के द्वारा तैयार योजना के अनुसार बिहार के खिलाड़ियों को योग अभ्यास करने का अवसर मिलेगा। 

    बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग इन योगासनों से संबंधित एक उच्चस्तरीय वीडियो बनाने की योजना है, जिसके लिंक को क्लिक कर देश भर के खिलाड़ी अपनी बेहतरी के लिए इसका लाभ उठा सकेंगे।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here