पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने नूंह में सामाजिक सद्भाव यात्रा को संबोधित करते हुए देश में बढ़ती नफरत और गैरबराबरी पर चिंता जताई। पढ़ें पूरी खबर।
मिशनसच न्यूज, भरतपुर | भरतपुर के पूर्व सांसद और समाजवादी विचारधारा के शताब्दी पुरुष पंडित रामकिशन ने कहा है कि देश में जिस तरह से नफरत और असमानता बढ़ती जा रही है, ऐसे समय में सामाजिक सद्भाव को मजबूत करना वक्त की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नफरत और आर्थिक गैरबराबरी यदि इसी तरह बढ़ती रही तो देश के लिए गंभीर आंतरिक संकट खड़ा हो सकता है।
पूर्व सांसद पंडित रामकिशन हरियाणा के नूंह जिला मुख्यालय पर आयोजित सामाजिक सद्भाव यात्रा को संबोधित कर रहे थे। यह यात्रा देश के जाने-माने किसान हितैषी, हरियाणा के सर छोटूराम के पड़पोते, पूर्व सांसद एवं पूर्व आईएएस अधिकारी बिजेन्द्र सिंह द्वारा सम्पूर्ण हरियाणा में आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता को मजबूत करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।
पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह के आमंत्रण पर पंडित रामकिशन के साथ-साथ किसान नेता इन्दल सिंह जाट, अलवर के किसान नेता वीरेंद्र सिंह मोर, जिला पार्षद मोहन सिंह गुर्जर तथा वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने नूंह में आयोजित पदयात्रा में भाग लिया।
“नफरत के आधार पर राजनीति देश को कमजोर करती है” – रामकिशन
अपने संबोधन में पंडित रामकिशन ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नफरत की राजनीति किस तरह समाज को बांट देती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार कुछ वर्षों में मुस्लिम लीग नफरत के आधार पर मजबूत हुई और बड़ी संख्या में मुसलमान उसके साथ चले गए, उसी तरह सत्ता में आने के बाद भाजपा ने भी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति को हवा दी है।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर भारत में सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है। समाज में बढ़ती वैमनस्यता देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
बढ़ती गैरबराबरी चिंता का विषय
पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने देश में बढ़ती आर्थिक गैरबराबरी पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आर्थिक असमानता अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिससे आम जनता में असंतोष तेजी से बढ़ रहा है। यही असंतोष आगे चलकर नफरत को जन्म देता है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नफरत और गैरबराबरी को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो देश में आंतरिक विद्रोह जैसी परिस्थितियां भी बन सकती हैं। ऐसे समय में सभी जाति-वर्गों, संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलकर सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए।
भव्य स्वागत, नेताओं की रही सक्रिय भागीदारी
नूंह में सद्भाव यात्रा के संयोजक, कांग्रेस की विदेश मामलों की महत्वपूर्ण समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के सुपुत्र पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह ने आगे बढ़कर समाजवादी शताब्दी पुरुष पंडित रामकिशन का भव्य स्वागत किया।
इसके साथ ही किसान नेता इन्दल सिंह जाट, जिला पार्षद मोहन सिंह गुर्जर, अलवर के वीरेंद्र सिंह मोर का भी पदयात्रा में शामिल तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में पंडित रामकिशन की सक्रियता, अनुभव और सामाजिक सरोकारों की खुले शब्दों में प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभवी नेताओं की भूमिका आज के समय में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस सामाजिक सद्भाव यात्रा को हरियाणा के अन्य कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया और भाईचारे, एकता व आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india


